Bihar News: बेगूसराय में तालाब में डूबने से दो लड़कों की मौत, पटना में गंगा में एक छात्र डूबा, सुपौल में भी एक बच्चा बहा
Bihar News: बेगूसराय में तालाब में दो लड़कों की डूबकर दर्दनाक मौत हो गई. पटना में 18 वर्षीय छात्र गंगा नदी में डूब गया. सुपौल में भी एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई.
Bihar News: बेगूसराय में पानी भरे गड्ढे में दो लड़कों की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. घटना बरौनी थाना क्षेत्र पिपरा देवस की है. मृतक दोनों लड़कों की पहचान बरौनी थाना क्षेत्र के पिपरा देवस बाबा थान वार्ड 7 निवासी बलराम यादव के 12 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार और स्वर्गीय कपिल देव यादव के 20 वर्षीय पुत्र नंदन कुमार के रूप में हुई. दोनों एक ही जगह के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि धर्मवीर कुमार पानी भरे गड्ढे में भैंस को स्नान कर रहा था, तभी धर्मवीर कुमार डूबने लगा. धर्मवीर को डूबता देख नंदन कुमार उसे बचाने के लिए गया. जिससे नंदन और धर्मवीर कुमार दोनों डूब गए. वहीं लोगों ने दोनों युवक को डूबता देख बचाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन पानी गहरा होने के कारण दोनों युवक को बचा नहीं सके. काफी खोजबीन के बाद दोनों बच्चों का शव बरामद किया गया. मौके पर बरौनी थाने के पुलिस पहुंचकर दोनों युवक का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
उधर पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर स्नान करने के दौरान 18 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई. छात्र के डूबने की सूचना मिलते ही गंगा तट पर पहुंची पुलिस ने SDRF टीम की मदद से शव की तलाश करने में जुट गई. छात्र की पहचान बाईपास थाना क्षेत्र के महुली इलाके के रहने वाला सूर्यभान सिंह के रूप में हुई है. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि सूर्यभान सिंह अपने दोस्त के साथ कंगन घाट घूमने आया था और वहां दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने लगा. गंगा स्नान करने के दौरान ही वह गहरे पानी में चला गया. जिसके कारण डूबने से उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- कहीं नहर तो कहीं नदी किनारे शव मिले, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझा रही पुलिस
सुपौल में भी एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई. यहां पिपरा थाना क्षेत्र के दुबियाही छिट स्थित मधेपुरा उपशाखा नहर में 10 वर्षीय बालक डूब गया है. जिसकी गोताखोर टीम द्वारा तलाश की जा रही है. लेकिन अब तक नहर में डूबने से लापता लड़का का सुराग नहीं मिला है. बताया गया है कि दुबियाही निवासी मुर्शीद आलम के 10 वर्षीय पुत्र महबूब आलम कल दोपहर बाद अन्य बच्चों के साथ नहर पर खेलने गया था. जहां पैर फिसल जाने के कारण दस वर्षीय महबूब आलम नहर में डूब गया. जिसके बाद अन्य बच्चों द्वारा इसकी जानकारी परिजनों को दी गई. जिसके बाद देर शाम तक नहर में लापता लड़के की तलास की गई. लेकिन नहीं मिला. फिर आज सुबह से ही नहर में गोताखोर और आपदा मित्र द्वारा तलास शुरू कर दी गई है. लेकिन अब तक लड़का का सुराग नहीं मिल पाया है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सूचना मिलते ही पिपरा पुलिस प्रशासन भी स्थल पर पहुंच गई है.