Begusarai News: बेगूसराय में बदमाशों ने महिला मुखिया के घर में घुसकर की फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
Begusarai News: घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के कटहरिया गांव की है. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है.
Begusarai Crime News: बिहार के बेगूसराय में लगातार अपराधियों का तांडव देखने को मिल रहा है. अपराधी लगातार बड़ी-बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस उन्हें पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है. इसी कड़ी एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दामोदरपुर पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी के घर पर चढ़कर ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना को अंजाम दिया. हालांकि, अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग में मुखिया राजकुमारी देवी सहित उनके परिवार के लोग बाल-बाल बच गए.
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर पंचायत के कटहरिया गांव की है. अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग होने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. भगवानपुर थाने की पुलिस ने घटनास्थल से गोली का दो खोखा बरामद किया है. वहीं इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. बताया जा रहा है कि दामोदरपुर पंचायत के मुखिया राजकुमारी देवी अपने घर पर थे. तभी एक की संख्या में अपराधी आया और ताबड़तोड़ गोलीबारी करने लगा.
ये भी पढ़ें- 'मैं खुद स्मैक आदी हो चुका हूं, अब किसी...', ड्रग एडिक्ट युवक ने सुनाई पूरी कहानी
गोलीबारी की घटना को देखते ही मुखिया राजकुमारी देवी एवं उनके घर के लोग किसी तरह घर में ही छुपाकर जान बचाई. वही गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब आना शुरू हुआ तो अपराधी हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गया. वहीं इस घटना के बाद लोग भगवानपुर थाना पुलिस को सूचना दी मौके पर भगवानपुर थाने के पुलिस पहुंचकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. फिलहाल इस घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर कैंप कर रही है.
रिपोर्ट- जितेन्द्र कुमार
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!