Begusarai Police: बेगूसराय में एक बार फिर बिहार पुलिस की राइफल एन वक्त पर मिस फायर हो गईं. फायर के आदेश होने के बाद कतर में खड़े सिपाही ने फायर स्टार्ट किया, जिसमें 8 में से सात जवानों का फायर हुआ और एक जवान मिस फायर हो गया. दरअसल, बेगूसराय जिले के राजद के गार्जियन कहे जाने वाले 9 बार के विधायक सह पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव के निधन के बाद जब गंगा तट पर उन्हें सशस्त्र सलामी दी जा रही थी, उस वक्त बिहार पुलिस की आठ जवानों में से सात जवान ही फायर कर सके. जबकि एक जवान से फायर नहीं हो सका, जिसका वीडियो भी सामने आया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि, फायरिंग के दौरान दो बार ऐसी स्थिति आई. पहली स्थिति जब फायर का आदेश देने वाले ही थे कि तभी एक जवान का राइफल फंस गया. दूसरे सिपाही की तरफ से जाकर उसके राइफल को ठीक किया गया और उसके बाद फिर जब फायर का आदेश दिया गया. कतार में खड़े पहले सिपाही ने फायर किया, फिर दूसरे राउंड में खड़े सिपाही से फायर नहीं हुआ और फिर तीसरे ने फायर की ओर धीरे धीरे आठ जवानों में से सात जवानों के फायरिंग कर सलामी दी. 


अब सवाल उठता है कि आखिर बार बार बिहार पुलिस की राइफल से मिस फायर क्यों होता है? पूरा मामला साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के गंगा घाट की है. जहां साहेबपुर कमाल प्रखंड के खरहट गांव के रहने वाले राजद के पूर्व मंत्री श्रीनारायण यादव का 12 नवंबर, 2024 दिन मंगलवार को पटना में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था. जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर साहेबपुर कमाल लाया गया. जहां हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. 


यह भी पढें:'गोदी में लेके जनी खोदीं, ए जीजा जी', एशियाई हॉकी चैम्पियनशिप में बज रहा अश्लील गाना


13 नवंबर, 2024 बुधवार की रात जब गंगा तट पर उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जा रहा था. इस दौरान जब पुलिस बल के द्वारा सशस्त्र सलामी दी जा रही थी तो वहां मिस फायर हो गया. अब सवाल उठाता है कि जब राजकीय सम्मान के दौरान बिहार पुलिस की बंदूकें नहीं चल रही हैं तो जवान अपराधियों से कैसे लोहा लेंगे?


रिपोर्ट: राजीव कुमार


यह भी पढें:किशनगंज का बेशर्म हेल्थ विभाग! पोस्टमार्टम से पहले लाश के साथ किया ये काम


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!