महिला की हो रही थी मॉब लिंचिंग, गनीमत रही 112 पहुंच गई, नहीं तो...
Begusarai Latest News: बेगूसराय में डायल 112 पुलिस टीम ने महिला को मॉब लिंचिंग से बचाया. दरअसल, बीती रात आक्रोशित भीड़ ने एक महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. गनीमत रही की मौके पर 112 की टीम पहुंच गई, जिससे महिला की जान बच सकी.
Begusarai News: बिहार के बेगूसराय जिले में खौफनाक घटना घटी है. इस घटना से मानवता शर्मसार हो गई. यहां पर भीड़ का क्रूर चेहरा सामने आया है. आक्रोशित भीड़ ने एक महिला को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. भीड़ इतनी उग्र दिखाई दे रही थी कि वह महिला की जान लेने पर उतारू थी. वहीं, गनीमत रही की मौके पर 112 की टीम पहुंच गई, जिससे महिला की जान बच सकी और मॉब लिंचिंग जैसी घटना को रोका जा सका.
भीड़ की पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी महिला का इलाज सदर अस्पताल बेगूसराय में चल रहा है. घटना बीरपुर थाना क्षेत्र के मुशहरी की है. बताया जा रहा है कि महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सका है.
एंबुलेंस कर्मी और थाने के चौकीदार ने बताया कि 112 की टीम को सूचना मिली थी कि मूसहरी के समीप लोगों की तरफ से एक महिला की पिटाई की जा रही है. इसी सूचना के आधार पर 112 की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को देखकर लोग वहां से धीरे-धीरे फरार हो गए.
यह भी पढ़ें:बिजली के खंभे से बंधे रहे आशिक-माशूक, हो रही थी पिटाई, देख रहे थे गांव वाले
थाने के चौकीदार ने बताया कि आक्रोशित भीड़ का शिकार हुई पीड़ित महिला का अभी तक पहचान नहीं हो सकी है और ना ही पिटाई का कारण स्पष्ट हो पाया है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
रिपोर्ट: जितेन्द्र कुमार
यह भी पढ़ें:मौत की खबरों के बीच खेसारी लाल यादव का ये पोस्ट, जो बता रहा सारी सच्चाई
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!