बेगूसराय में आग ने बरपाया कहर, तीन दर्जन से अधिक घर जलकर राख,लाखों की संपत्ति का नुकसान
Begusarai News in Hindi: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर आग ने तबाही मचाई है. यहां आग लगने की वजह से तीन दर्जन से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं.
बेगूसराय: Begusarai News in Hindi: बिहार के बेगूसराय में एक बार फिर आग ने तबाही मचाई है. यहां आग लगने की वजह से तीन दर्जन से अधिक घर जलकर पूरी तरह से राख हो गए हैं. जिस वजह से तीन दर्जन से अधिक परिवार बेघर हो गए हैं.
जानें कैसे लगी आग
शनिवार के दिन भगवानपुर थाना अंतर्गत वीरपुर प्रखंड के नौला चौक के निकट एक खेत में बसे तीन दर्जन से अधिक लोगों के घर जलकर राख हो गए. इस आगलगी की घटना में नौला निवासी राम पति देवी ,अंजू देवी, बदाम देवी ,मोहम्मद मुस्तफा रेहना खातून ,नजरुल खातून ,अमीना खातून ,अनिल पासवान, रंजन पासवान ,पार्वती देवी, अंजली देवी कपिल देव पासवान, सबरूण खातून समेत कई लोगों के घर जलकर राख हो गए. आग लगने का कारण खाना बनाने के दौरान उड़ी चिंगारी से बताया जा रहा है.
आग की लपटें इतनी तेज थी कि आग पर काबू पाना मुश्किल लग रहा था. ग्रामीणों ने दमकल की गाड़ी को सूचना दी. लेकिन तब तक सभी लोगों का झोपड़ीनुमा घर सहित उसमें रखें अनाज बर्तन, नगद रुपया, जेवरात सहित कई सामान जलकर राख हो गए. चार दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.
स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के अनुसार करीब 50 लोगों का घर जल जाने की बात बताई जा रही है.अग्नि पीड़ित परिवार में अधिकांश दलित एवं अल्पसंख्यक लोग हैं. वहीं आग लगी की सूचना पाकर एसडीओ राजीव कुमार,बीडीओ अरुण कुमार निराला ,सीओ भाई वीरेंद्र ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया उन्होंने अग्नि पीड़ित परिवार को सहायता देने की बात की थी. स्थानीय लोग ने जिला प्रशासन से अग्नि पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता मुहैया की मांग की. वहीं, लोगों का कहना है कि घर में आग लगने के बाद उनका पूरा परिवार बेघर हो गया है. इसमें 30 लाख से अधिक संपत्ति जलकर राख हो गया है.