Begusarai News: बेगूसराय में प्रेम संबंध का आरोप लगाते हुए एक भतीजा ने अपने चाचा को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना लाखो थाना क्षेत्र के वाजितपुर गांव की है. गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए बेगूसराय के अमीरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल की पहचान वाजितपुर निवासी स्वर्गीय शिबू पासवान के पुत्र रामनंदन पासवान के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी समेत अन्य कार्रवाई चल रही है. इस संबंध में घायल युवक की पत्नी रुणा देवी ने बताया कि नुनुबाबू पासवान कहता है कि हमारे पति रामनंदन पासवान का उसकी पत्नी से प्रेम संबंध है. हमारे पति ससुर लगते हैं, उनको खुद की पत्नी है तो क्यों किसी के साथ गलत काम करेंगे? मेरा घर अंदर है और उसका सड़क किनारे है‌. कल दिन से ही वह हमारे पति को खोज रहा था. 


घायल की पत्नी रुणा देवी ने कहा कि नुनु बाबू अपराधी किस्म का व्यक्ति है, ड्राइवरी करता है, जेल भी जा चुका है. रात में जब हमारे पति अपने घर में तो नुनु बाबू गाली गलौज कर रहा था. हमारे पति ने रोका तो पेट में गोली मार दिया. 


रुणा देवी ने बताया कि हमको कोई बच्चा नहीं है, हमने भतीजा राजेश के बेटा गोलू को गोद लिया था. उसी समय से नुनु बाबू आरोप लगाते हुए विवाद करता था. एसपी मनीष ने बताया कि रात में सूचना मिली कि रामनंदन पासवान को उसके भतीजे नुनु बाबू पासवान की तरफ से गोली मारकर घायल कर दिया गया है. सूचना मिलते ही सदर-वन डीएसपी के नेतृत्व में लाखो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की गई है. 


यह भी पढ़ें:रोमांटिक...जोशीला...शानदार परफॉर्मेंस! 'छू के छोड़ देला' में छा गए खेसारी और रक्षा


उन्होंने बताया कि पता चला है कि घरेलू विवाद में झगड़ा झंझट हो रहा था, इसी दौरान भतीजा ने चाचा को गोली मारी है. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली पेट में लगी, जिसे ऑपरेशन कर निकाल दिया गया है. फिलहाल घायल का इलाज आईसीयू में चल रहा है. सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में लाखो थाना की पुलिस मामले की छानबीन और आगे की कार्रवाई कर रही है.


रिपोर्ट: राजीव कुमार


यह भी पढ़ें:क्वीन शालिनी को 'गोदी मे लेके' गोद रहे पवन सिंह! एक्ट्रेस ने किया मना, मच गया धमाल


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!