Samrat Choudhary News: बिहार के उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की संभावित 'महिला संवाद यात्रा' का समर्थन करते हुए विपक्ष को जमकर लताड़ा. सम्राट चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार यात्रा पर निकलते रहे हैं. यात्रा पर निकलने के दौरान उन्हें जनता की जो बची समस्याएं सामने आती हैं तो मुख्यमंत्री उनका समाधान करते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष को मुख्यमंत्री की यात्रा से डर लग रहा है, इसलिए विरोध करने में जुटा है. डिप्टी सीएम ने दावा किया है कि केंद्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार की डबल इंजन सरकार में बिहार का डबल स्पीड से विकास हो रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सम्राट चौधरी ने कहा कि भारत सोने की चिड़िया थी. अंग्रेज और गजनी जैसे लुटेरे इसे लूट ले गए थे, लेकिन आज पीएम नरेंद्र मोदी है और भारत सोने का शेर है, जो पूरी दुनिया में दहाड़ रहा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि अब भारत सोने की चिड़िया नहीं है, जो कोई लूट लेगा. अब भारत सोने का शेर है जो पूरी दुनिया में दहाड़ता है. यह नरेंद्र मोदी का भारत है. आज रूस और यूक्रेन में युद्ध होता है तो लोग नरेंद्र मोदी की ओर देखते हैं और कहते हैं कि मोदी युद्ध रोक सकते हैं. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के शासन काल में भारत समृद्ध हो रहा है. पहले बड़े-बड़े लोगों के वजह से देश चलता था, लेकिन अब पूरी दुनिया भारत की ओर देखती है.


ये भी पढ़ें- 15 दिसंबर से महिला संवाद यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, RJD ने कसा तंज


उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने ये बातें बेगूसराय में कहीं. यहां उन्होंने निफ्टी एक्सटेंशन सेंटर में जीविका दीदी को प्रमाण पत्र वितरित किए. इस दौरान सम्राट चौधरी ने कहा कि महिलाएं निफ्टी एक्सटेंशन सेंटर से सशक्त होगी और उन्हें स्व-रोजगार मिलेगा. उन्होंने कहा कि जब तक महिला सशक्तिकरण नहीं होगा, महिलाओं का उत्थान नहीं होगा, उनके हाथ में पैसा नहीं आएंगे, तब तक घर आगे नहीं बढ़ सकता है. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री जी लगातार जीविका के माध्यम से इस देश में लगभग 10 करोड़ परिवार को जोड़ने का काम किया.


रिपोर्ट- राजीव कुमार


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!