Giriraj Singh Controversial Statement: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधा. इस दौरान बेगूसराय के सांसद ने लालू यादव पर विवादित बयान दे दिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लालू यादव मूर्ख हैं, उनको संयुक्त राष्ट्र संघ रत्न का पुरस्कार मिलना चाहिए. गिरिराज सिंह ने लालू यादव को भारत रत्न देने के सवाल पर ये बयान दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की गिरिराज सिंह ने की थी मांग


दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की तरफ से 25 दिसंबर, 2024 दिन गुरुवार को खुले शब्दों में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और ओडिसा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के लिए भारत रत्न देने की मांग की गई थी. इसके बाद सियासी हलचल देखी गई. 


राजद सुप्रीमो को नेशनल नहीं, इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा जाना चाहिए: केंद्रीय मंत्री


विपक्ष के कई लोगों की तरफ से कहा गया कि कई अन्य लोग भी हैं, जो भारत रत्न लेने के लायक हैं. इसी के जवाब में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू यादव को चारा घोटाला के लिए, जमीन घोटाला के लिए और भ्रष्टाचार के लिए नेशनल नहीं, इंटरनेशनल अवार्ड से नवाजा जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:'बिहार में हो सकता है खेला', CM नीतीश को मिला RJD का ऑफर, MLA भाई वीरेंद्र का बयान


लालू यादव को संयुक्त राष्ट्र संघ रत्न से पुरस्कृत करना चाहिए: गिरिराज सिंह


गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें (Lalu Prasad Yadav) संयुक्त राष्ट्र संघ रत्न से पुरस्कृत करना चाहिए. बातों बातों में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव को मूर्ख नेता करार दिया है और उनकी जमकर आलोचना की.


यह भी पढ़ें:बेतिया में प्राइवेट स्कूलों पर भारी पड़ रहे सरकारी विद्यालय! देखिए तस्वीरें


बता दें कि बीजेपी के फायरब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किसी को कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू जी लाख तुंबा फेरी कर लें, लेकिन नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का चुनाव होगा और बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार इतने दिनों तक मुख्यमंत्री रहे. आज के बच्चे जो तीस साल के हो गए हैं. उन्होंने लालू यादव के उस जंगलराज को नहीं देखा है.


रिपोर्ट: जितेंद्र चौधरी


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!