बेगूसराय: बेगूसराय में भीषण सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक युवक और घायल दोनों आपस में भाई है. घटना चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर पंचायत के आकोपुर गांव स्थित स्टेट हाईवे 55 की है. वहीं इस घटना में मृत युवक का शरीर सड़क किनारे रखे गैस पाइप लाइन से कटकर दो हिस्सों में बंट गया. शरीर का ऊपरी हिस्सा दो पाइप के बीच में फंस गया. मृतक युवक की पहचान बसही पंचायत निवासी रामसागर महतो के पुत्र चंदन कुमार के रूप में हुई. जबकि दूसरा लगभग 28 वर्षीय नंदन कुमार गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है. जख्मी एवं मृतक दोनों आपस में सगे भाई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जाता है कि अपाचे बाइक से दोनों भाई काम कर घर लौट रहे थे. तभी दोनों भाई सड़क हादसे का शिकार हो गए. जिसमें बड़े भाई की मौत हो गई जबकि छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं इस घटना के बाद स्थल पर अफरा-तफरी मच गई. सड़क से गुजर रहे राहगीरों एवं स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने इस घटना की सूचना चेरिया बरियारपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जख्मी को इलाज के लिए नजदीकी सीएचसी खोदावंदपुर पहुंचाया तथा कागजी खानापूर्ति उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, बेगूसराय भेज दिया. इस मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


सड़क दुर्घटना में पुत्र की मौत की खबर पाकर बीमारी मां बासठ देवी के मुंह से चीख निकल गई. परिजनों की दहाड़ और चीत्कार से मोहल्ले में मातमी सन्नाटा पसर गया. पत्नी रामदास देवी का रो-रोकर हाल बेहाल है. चंदन अपने पीछे चार पुत्री निशा कुमारी, मनीषा कुमारी, नैना कुमारी एवं शिवानी कुमारी तथा एक पुत्र मनीष कुमार को छोड़ गए. सभी बच्चे नाबालिग हैं. परिजनों ने बताया कि चंदन फूस का छप्पर बनाने का काम करते थे. रविवार को भी दोनों भाई मजदूरी कर घर लौट रहे थे. तभी यह हादसा हुआ.


ये भी पढ़ें- Jharkhand BJP: झारखंड चुनाव में बीजेपी वोट प्रतिशत में सबसे आगे, समीक्षा बैठक में सच आया सामने


बता दें कि इन दिनों स्टेट हाईवे 55 के किनारे गैस पाइप लाइन बिछाया जा रहा है. लेकिन, ट्रैफिक नियम को ताक पर रखकर कंपनी काम करवा रही है. इसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क किनारे कंपनी के द्वारा बेतरतीब ढंग से पाइप रखा गया है. कहीं कहीं दो-दो एवं चार-चार पाइप एक जगह रखा गया है. पाइप के दोनों ओर कवर नहीं लगाया गया है. इसका नतीजा है कि दुर्घटना का शिकार हुए युवक पाइप से टकराकर दो टुकड़ों में बंट गया.


इनपुट: जितेन्द्र कुमार


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!