Bhagalpur Fourlane Road: भागलपुर-भलजोर (हंसडीहा) फोरलेन सड़क का निर्माण अब तक विभिन्न कारणों से अटका हुआ है. पहले चरण में अलीगंज बाइपास थाना से ढाकामोड खैरा गांव तक 917 करोड़ की लागत से सड़क बनाने का काम शुरू होना था, लेकिन वन विभाग से एनओसी (नॉलेज ऑफ क्लीयरेंस) नहीं मिलने से इस कार्य में देरी हो रही है. हालांकि भू-अर्जन की समस्याएं लगभग हल हो चुकी हैं और 11 मौजों की थ्रीजी रिपोर्ट डीसीएलआर कार्यालय से एनएच को सौंप दी गई है. अब रैयतों को भुगतान करने के लिए मंत्रालय से पत्र भेजा गया है, लेकिन एनओसी के बिना निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सकता.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीन हजार पेड़ काटने पर हो रही चर्चा
सड़क के निर्माण के लिए लगभग तीन हजार पेड़ों को काटने की योजना है, लेकिन वन विभाग की मंजूरी नहीं मिलने से यह भी एक बड़ी बाधा बन गई है. पिछले डेढ़ साल से यह फाइल विभाग के पास पड़ी हुई है, जिससे सड़क निर्माण कार्य में देरी हो रही है. सड़क निर्माण के लिए निविदा खोलने की तारीख पहले 18 दिसंबर 2023 थी, लेकिन भू-अर्जन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण इसे बढ़ाकर 22 जनवरी 2024 कर दिया गया है.


विद्युत विभाग से मिल चुकी है मंजूरी
पोल-तार शिफ्टिंग के लिए विद्युत विभाग से पहले ही मंजूरी मिल चुकी है, लेकिन भू-अर्जन की प्रक्रिया में अड़चनों के कारण भागलपुर-भलजोर (हंसडीहा) फोरलेन सड़क निर्माण के लिए एजेंसी चयन संबंधी निविदा खोलने की तिथि बार-बार टलती रही है. पिछले 15 महीनों में निविदा खोलने की तिथि 14 बार बढ़ाई गई. पहले यह टेंडर 13 नवंबर को खुलना था, लेकिन भू-अर्जन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाने के कारण इसे 18 दिसंबर तक बढ़ा दिया गया.


पिछले 15 महीने से रुका हुआ है काम
भागलपुर-भलजोर फोरलेन सड़क के निर्माण का काम पिछले 15 महीने से रुका हुआ है. यदि समय पर निविदा खोली जाती, तो यह कार्य छह से सात महीने पहले शुरू हो सकता था. फिलहाल, 15 सितंबर 2023 को निविदा की तकनीकी बिड खोली जानी थी, लेकिन भू-अर्जन में देरी के कारण यह अब तक नहीं हो सका है. एनएच के अभियंता ने बताया कि सड़क निर्माण की प्रक्रिया के लिए एजेंसी का चयन होने के बावजूद, वन विभाग से एनओसी नहीं मिलने पर निर्माण में और भी समस्याएं आ सकती हैं.


अधिकारियों का कहना है कि मई 2024 में सड़क निर्माण शुरू करने की योजना है. फिलहाल, एजेंसी का चयन और भू-अर्जन प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है, ताकि सड़क निर्माण कार्य को जल्द शुरू किया जा सके. अधिकारियों का विश्वास है कि आने वाले कुछ महीनों में फोरलेन सड़क निर्माण का काम शुरू हो जाएगा.


ये भी पढें- Bihar News: 'पूर्वोदय योजना' के नोडल एजेंसी के रूप में कृषि विश्वविद्यालय सबौर नामित


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!