Bihar Pysical Teacher Become Zomato Boy: सरकारी नौकरी, सरकारी टीचर... ये शब्द सुनकर लोगों को जेहन में आता है कि अच्छी-खासी सैलरी और अच्छी ज़िन्दगी, लेकिन बिहार में सरकारी शिक्षकों की स्थिति दयनीय है. आपको एक ऐसे सरकारी शारीरिक शिक्षक से मिलवाते हैं जिन्हें उनका वेतन शर्मिंदा कर रहा है. आलम ऐसा है कि अब दिन में स्कूल में ड्यूटी के बाद शाम में जोमैटो बॉय का काम करते हैं. हम बात कर रहे हैं भागलपुर के शारीरिक शिक्षक अमित की. उन्हें सिर्फ 8 हजार रुपये वेतन मिलता है. इतने कम वेतन में परिवार तो छोड़िये खुद का गुजारा भी मुश्किल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे में अमित ने पढ़ाने के साथ साथ जोमैटो बॉय का काम शुरू कर दिया. पिछले 4 महीने से अमित स्कूल में अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद शाम 5 बजे से जोमैटो बॉय बनकर आधी रात तक लोगों तक खाना पहुचाते हैं. अमित बताते हैं कि 2022 में उन्हें शारीरिक शिक्षक की नौकरी मिली थी. जिसके बाद वह और उनका परिवार काफी खुश था. अमित को 100 में से 74 अंक मिले थे. अब सरकार उन्हें सिर्फ 8 हजार वेतन दे रही है.


ये भी पढ़ें- अवैध खनन मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, पत्थर कारोबारियों में हड़कंप मचा


अमित ने बताया कि ना वेतन बढ़ाया जा रहा है और न ही पात्रता परीक्षा ली जा रही है. 8 हजार रुपये में गुजारा मुश्किल है कर्ज होने लगता है. ऐसे में हमने इंटरनेट पर देखा कि डिलीवरी बॉय का कार्य किया जा सकता है. इसमें समय की पाबंदी नहीं है. इसके बाद हमने यह काम शुरू कर दिया. बता दें बिहार में शारीरिक शिक्षकों को 8 हजार वेतन मिलता है. इसको लेकर शारीरिक शिक्षकों ने कई बार धरना प्रदर्शन किया. वेतन बढ़ोतरी को लेकर सारे पैंतरे अपनाएं, लेकिन फिर भी उनका वेतन नहीं बढ़ रहा है. इस महंगाई के दौड़ में 8 हजार की सैलरी ऊंट के मुंह में जीरा की तरह है.


बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!