Bihar: एक रुपये का सिक्का नहीं लेने पर होगी जेल, जमुई के DM ने निकाला आदेश, जानें पूरा मामला
Bihar News: जमुई के डीएम राकेश कुमार ने लेटर जारी कर बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि एक रुपए का सिक्का दुकानदारों के द्वारा नहीं लिया जा रहा है. इसे बंद कर दिया गया है. मामला जमुई डीएम के संज्ञान में आते ही लेटर जारी कर कहा गया कि सिक्के नहीं लेना गैरकानूनी है और छोटे सिक्कों का प्रचलन बंद नहीं किया जा सकता है.
जमुईः बिहार के जमुई के डीएम राकेश कुमार ने लेटर जारी कर बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि एक रुपए का सिक्का दुकानदारों के द्वारा नहीं लिया जा रहा है. इसे बंद कर दिया गया है. मामला जमुई डीएम के संज्ञान में आते ही लेटर जारी कर उन्होंने कहा है कि सिक्के नहीं लेना गैरकानूनी है और छोटे सिक्कों का प्रचलन बंद नहीं किया जा सकता है. सिक्का नहीं लेने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई भी हो सकती है.
वहीं एलडीएम धीरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि छोटे सिक्कों को लेने से मना करना पूरी तरह से गैरकानूनी है. आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार, केवल 25 पैसों के सिक्कों को छोड़कर सभी सिक्के पूरी तरह से वैध है और बाजारों में इसका प्रचलन होता है. लेकिन दुकानदार से लेकर ऑटो चालक और अन्य लोग भी सिक्के नहीं लेते, इस कारण लोगों को परेशानी होती है, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि जो लोग सिक्का लेने से मना करेंगे, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी और वह जेल भी जा सकते हैं. अगर आपके बाजार में कोई दुकानदार, यहां तक कि बैंक भी अगर सिक्का लेने से मना कर रहा है या सिक्के के प्रचलन में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है तो इसे लेकर आप स्थानीय बीडीओ या सीओ को फोन पर भी शिकायत कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप चाहे तो इसकी लिखित शिकायत भी दे सकते हैं या उस दुकानदार के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी भी दर्ज करा सकते हैं.
जमुई एलडीएम ने बताया कि सिर्फ जमुई में ही सिक्का लेने से मना किया जा रहा है. बाकी शहरों में सिक्को का लेन देन जारी है. बताते चले कि आए हर दिन जमुई के दुकानदारों और ऑटो चालकों के द्वारा एक रुपए का सिक्का लेने से मना कर दिया जाता है. जिसकी शिकायत लगातार मिल रही थी. सिक्का नहीं लेने पर अगर उपभोक्ता शिकायत करेंगे तो दुकानदारों पर कानूनी कार्रवाई भी होगी.
इनपुट- अभिषेक निराला
यह भी पढ़ें- LIVE Bihar Political Crisis: गांधी मैदान में साथ में दिखे CM नीतीश और तेजस्वी, दोनों ने की एक-दूसरे से बात