सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी अमित और प्रिया के पांच ठिकानों पर CBI ने चिपकाया इश्तेहार
बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में बुधवार को सीबीआई की टीम भागलपुर पहुंची, जहां उन्होंने इस मामले में मुख्य आरोपी रजनी प्रिया और अमित कुमार के कई ठिकानों पर इश्तिहार चिपकाया है.
Bhagalpur: बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में बुधवार को सीबीआई की टीम भागलपुर पहुंची, जहां उन्होंने इस मामले में मुख्य आरोपी रजनी प्रिया और अमित कुमार के कई ठिकानों पर इश्तिहार चिपकाया है. सीबीआई ने तिलकामांझी थाना क्षेत्र के न्यू विक्रमशिला कॉलोनी के अलावा कई ठिकाने पर इश्तेहार चिपकाया है.
सीबीआई ने चिपकाया इश्तेहार
वहीं, सीबीआई ने अमित और प्रिया के पांच ठिकानों पर इश्तेहार चिपकाया है. बुधवार को सीबीआई की टीम ढोल नगाड़े के साथ अमित प्रिया के ठिकानों पर पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील की थी कि अगर उन्हें अमित और प्रिया कहीं भी दिखाई दे तो इस बात की सूचना थाने में दे. बता दें कि सृजन घोटाला के मुख्य आरोपी अमित और प्रिया को सीबीआई अभी भी पकड़ नहीं पाई है.