Patna: बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर नीतीश सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर हैं. इसी कड़ी में अब सांसद चिराग पासवान ने CM नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है, राज्य में लगातार अपराध बढ़ रहा है. आरा में पिछले 9 दिनों में 9 हत्याएं हो चुकी हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम स्थानीय स्तर पर अपराध रोकने की मांग करेंगे


सांसद चिराग पासवान ने कहा,'आज मैं भोजपुर आया हूँ और हम ही आज हम आरा में विरोध मार्च निकालेंगे, बिहार बचाओ यात्रा निकालेंगे और DM को ज्ञापन देंगे. इस दौरान हम स्थानीय स्तर पर अपराध रोकने की मांग करेंगे."


CM नीतीश कुमार पर साधा निशाना 


CM नीतीश कुमार निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जनाधार विहीन नेता हैं. बिहार की जनता की आवाज उठाने वाला कोई भी नहीं है, जिस पार्टी का विरोध करके वो सत्ता में आए थे, वो आज उन्हें के साथ मिलकर सत्ता में हैं. दोनों पार्टियां एक-दूसरे का विरोध करती थी और आज साथ में हैं.  


उन्होंने आगे कहा कि राज्य में जिस तरह से अपराध बढ़ रहे हैं, वो CM नीतीश कुमार की नाकामी है. उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि वो इस समय राज्य के गृहमंत्री भी हैं. ऐसे में अगर उन्हें अपराध नहीं रुक रहे हैं तो उन्हें अपने पद को छोड़ देना चाहिये.  


उन्होंने आगे कहा कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव दोनों ने जनता को धोखा दिया है. आने वाले समय में बिहार में भी बदलाव होगा और जनता बिहार फर्स्ट, बिहार फर्स्ट की सरकार बनाएगी.


(इनपुट: मनीष)