नवगछिया में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुए झंडोत्तोलन समारोह के दौरान जदयू विधायक गोपाल मंडल का एक नया विवाद सामने आया है. कार्यक्रम के दौरान जब विधायक गोपाल मंडल को मंच पर बैठने के लिए कुर्सी नहीं मिली, तो उन्होंने गुस्से में आकर वहां बवाल करना शुरू कर दिया. इस दौरान वह दूसरों की कुर्सी खींचने लगे और जब किसी ने उन्हें समझाने की कोशिश की, तो उन्होंने अभद्र व्यवहार किया. बाद में विधायक ने मंच के बाहर से सोफा और कुर्सियां मंगवाकर अपने परिवार के लोगों को भी बैठा लिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक के बीच हुई बहस
झंडोत्तोलन कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ प्रसाद और उनके कार्यकर्ताओं के साथ भी विधायक गोपाल मंडल की बहस हो गई. विधायक ने जब भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ अभद्रता की तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई. इस दौरान एसडीपीओ ओम प्रकाश ने बीच-बचाव किया और मामले को शांत किया. यह विवाद उस समय बढ़ गया जब जदयू कार्यकर्ताओं ने विधायक के पास बैठने की कोशिश की, तो उन्होंने उनके साथ भी अभद्रता की. 


यह पहली बार नहीं जब विधायक गोपाल मंडल ने किया बवाल
यह विवाद विधायक गोपाल मंडल के लिए कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी वह कई बार कुर्सी को लेकर विवादों में फंस चुके हैं. 2023 में गणतंत्र दिवस पर नवगछिया पुलिस लाइन में सोफे पर बैठने को लेकर पूर्व सांसद अनिल यादव से उनका झगड़ा हुआ था. इसके अलावा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय और तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान भी वह कुर्सी को लेकर हंगामा कर चुके हैं.


ये भी पढें- कोइरी समाज की जातीय गणना को लेकर भड़के पूर्व केंद्रीय मंत्री, कहा- 'उस मिमियाने वाले को उसकी औकात बता देंगे'


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!