Bhagalpur: भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं. दरअसल, जदयू (JDU) विधायक गोपाल मंडल को राज्य सरकार के द्वारा कोरोना संकट को देखते हुए मंदिरों को बंद रखने का आदेश रास नहीं आया. विधायक सरकारी नियमों का उल्लंघन करते हुए सावन की पहली सोमवारी के मौके पर कांवड़ यात्रा में शामिल होते नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि JDU विधायक भागलपुर के बरारी गंगा घाट से जल लेकर बूढ़ानाथ पैदल कांवड़ यात्रा पर पहुंचे, लेकिन वहां मंदिर में ताला लगा था, जिसे देखकर JDU विधायक बेहद नाराज हो गए और जमकर अपनी भड़ास निकाली.


ये भी पढ़ें- बिहार में रेल ठहराव को लेकर उग्र लोगों ने लॉक किया सिग्नल रूम, रेल परिचालन ठप होने से यात्री परेशान


गोपाल मंडल ने पहले मंदिर के पंडित को अनाप-शनाप बोला, फिर वहां पर तैनात ASI के साथ बदतमीजी करने लगे. इस दौरान गोपाल मंडल ने यहां तक कह दिया कि उनसे बड़ा कोई नेता नहीं है, आने वाले वक्त में वो राज करेंगे.


वहीं, इस दौरान ड्यूटी पर तैनात ASI विधायक के सामने गिड़गिड़ाते हुए नजर आया. विधायक गोपाल मंडल यहीं नहीं रुके, उन्होने कहा, 'सिंगल स्टार हो इतना बोलते हो, पहचानते नहीं हो हमको' विधायक गोपाल मंडल जहां गुस्से में थे, तो ASI हांथ जोड़े नजर आया. बता दें कि इससे पहले भी गोपाल मंडल विवादों में रहे हैं. उनकी वजह से जदयू कई बार विपक्ष के निशाने पर भी रही है.