भागलपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री नागमणि सिंह ने नीतीश कुमार की सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने 23 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाली कोरी आक्रोश महारैली को लेकर मीडिया को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री और बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार में हाल ही में हुई जातीय गणना में कोइरी समाज को सवा चार प्रतिशत दिखाया गया, जबकि असल में कोइरी समाज की संख्या 12 प्रतिशत है. इस फैसले को लेकर उन्होंने नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया और इसे कोइरी समाज के खिलाफ एक साजिश बताया. उनका कहना था कि सरकार ने कोइरी समाज का 'गर्दन काटने' का काम किया है जो बर्दाश्त के बाहर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रशांत किशोर से बातचीत का किया खुलासा
नागमणि सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए यह भी बताया कि उन्होंने प्रशांत किशोर से एक घंटे तक बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि वे दोनों मिलकर काम करेंगे तो बिहार में नीतीश और लालू को उखाड़ फेंकने के लिए कोई भी ताकत उन्हें रोक नहीं सकती. उन्होंने दावा किया कि बिहार में तीसरी सरकार बन सकती है. 


मंत्री जयंत राज को दी कड़ी चेतावनी
नागमणि सिंह ने नीतीश सरकार के मंत्री जयंत राज को भी कड़ी चेतावनी दी. मंत्री के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि जयंत राज सिर्फ 'मिमियाने वाला' मंत्री है, जो नीतीश कुमार की चमचागिरी करते है. उन्होंने आगे कहा कि, 'मंत्री जयंत राज कोइरी समाज के बारे में गलत बातें कह रहा कि कोइरी समाज मात्र चार प्रतिशत है. नागमणि सिंह ने कहा कि मंत्री को उनकी औकात समझा दी जाएगी.


ये भी पढें- झारखंड ऊर्जा और टूरिज्म विभाग में 116 करोड़ रुपए का गबन, मास्टरमाइंड की हुई पहचान, ATS ने तेज की जांच


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!