Pappu Yadav: पप्पू यादव ने खुले आम मांगा गृहमंत्रालय, कहा- फिर बिहार की सारी गोली न निकल जाएगा तो कहना
Pappu Yadav: पप्पू यादव ने कहा कि सरकार अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा कि अगर पप्पू यादव को तीन महीने के लिए गृह मंत्रालय दे दो फिर बिहार की सारी गोली निकल न जाये तो कहना...
भागलपुरः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंगलवार को तेजस्वी यादव को 2025 में नेतृत्व करने वाला बताया गया. इसके बाद बिहार के राजनीतिक गलियारे में हलचल मची है. इसी बीच भागलपुर पहुंचे जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि 2025 तक महागठंबधन अगर आम लोगों का पैर पकड़ेगा तभी 2025 में फिर सरकार आएगी. यादव के मठाधीश बड़े लोग दूसरे जाति को सम्मान नहीं देते. यादवों की जिम्मेदारी है कि दूसरे जाति के लोगों को गले लगाकर महागठबंधन को मजबूत करना. यदि यादव के बड़े लोग आचरण में बदलाव नहीं लाया तो 2025 दिल्ली दूर है.
बढ़ते अपराध पर दिया बयान
वहीं बढ़ते अपराध को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा की पप्पू यादव ने कहा कि सरकार अपराधियों पर कार्रवाई नहीं कर पाती है. उन्होंने कहा कि अगर पप्पू यादव को तीन महीने के लिए गृह मंत्रालय दे दो फिर बिहार की सारी गोली निकल न जाये तो कहना. रात के 12 बजे से शुरू करेंगे और सुबह तक अपराधियों का नाम निशान मिटा देंगे. बाघ के पागल होने पर उसे मार सकते हो अपराधियों के पागल होने पर उसे क्यो गोली नहीं मारी जाती है.
आपको बता दें कि भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत भवानीपुर में कल मुखिया प्रतिनिधि के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. जिसके बाद आज पप्पू यादव मृतक के परिजनों से मिलने नवगछिया पहुंचे और कार्रवाई का भरोसा दिलाया.