कैसे कैसे गुरुजीः शराब पीकर नशे में स्कूल पहुंचे प्रिंसिपल साहब! पुलिस को देखकर भागने लगे, फिर क्या हुआ?
Bihar News: सोचने वाली बात तो यह है कि जब बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है तो प्रिंसिपल जैसे लोगों को आसानी से शराब सुलभ कहां हो रही है. और इससे भी बड़ी बात यह है कि कैसे कैसे लोग प्रिंसिपल बना दिए गए हैं.
भागलपुरः बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू हैं, लेकिन कुछ लोग नशे को लेकर इतने दीवाने हैं कि सरकार के लाख प्रयास के बाद भी शराबबंदी के उद्देश्य को विफल करने के सारी कोशिश कर रहे हैं. नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए एक गुरुजी शराब पीकर नशे में झूमते हुए स्कूल पहुंच गए और पुलिस ने उन्हें धर लिया. हाथ में हथकड़ी लगी और समाज में इज्जत प्रतिष्ठा गई सो अलग. थू थू हो गई प्रिंसिपल साहब की. घटना भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल के अमदंडा थानाक्षेत्र के प्राथमिक स्कूल काझा की बताई जा रही है.
READ ALSO: धक्का-मुक्की कांड में राहुल के साथ चट्टान बनकर खड़े हैं पप्पू यादव, समझें पॉलिटिक्स
ग्रामीणों ने प्रिंसिपल साहब के शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत पुलिस से की थी. ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस पहले से स्कूल में पहुंच गई थी. सामने पुलिस को देखकर प्रिंसिपल साहब का पूरा नशा काफूर हो गया और वे उल्टे पांव भागने लगे. नशे में बेचारे कितना भाग पाते. पुलिस ने उन्हें खेत से दबोच लिया.
जांच में गुरुजी शराब के नशे में पाए गए. इसके बाद पुलिस ने प्रिंसिपल साहब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जरा सोचिए, विद्या के मंदिर में प्रिंसिपल साहब ही शराब पीकर स्कूल आने लगें तो बच्चों पर इसका क्या असर पड़ेगा. भागलपुर में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है. कई दफा ऐसे मामले सामने आए और कार्रवाई भी हुई पर ऐसे लोगों को कानून का कोई खौफ नहीं है.
READ ALSO: बापू परिसर पर रद्द हुई BPSC परीक्षा की तारीख घोषित, 4 जनवरी को फिर से होगा Exam