जमुई:Bihar Politics: जमुई में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन के दौरान जमकर हंगामा हुआ. बाद में मंच पर मौजूद नेताओं ने किसी तरह मामले को शांत करवाया. दरअसल राजद के एमएलसी अजय कुमार सिंह जब संबोधन दे रहे थे तभी कुछ कार्यकर्ताओं विधान पार्षद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया. हंगामा को लेकर कार्यक्रम के दौरान अफरा तफरी का माहौल रहा. बताया जा रहा है कि विधान पार्षद फंड को लेकर कुछ कार्यकर्ता एमएलसी से नाराज थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मंच से राजद एमएलसी ने भी कहा कि वो विकास के लिए आएं है. ठेकेदारी के लिए नहीं इस दौरान अजय सिंह ने मंच से संबोधन करते हुए कई कार्यों को भी गिनाना शुरू किया. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से जमुई में विकास बहुत हुआ है लेकिन जैसे ही उन्होंने मंच से बोलना शुरू किया कि कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. राजद के कार्यकर्ताओं के द्वारा जमकर विरोध करने से अफरा तफरी का माहौल बन गया. जिस कारण उन्हें अपना भाषण बीच में ही बंद करना पड़ा. वहीं हंगामा होते देख राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह ने कार्यकर्ताओं से लगातार अपील करते हुए मामले को शांत कराया.


एमएलसी अजय सिंह मुंगेर क्षेत्र के राजद एमएलसी है. वहीं विरोध कर रहे हैं लोगों ने एमएलसी अजय सिंह पर क्षेत्र में काम नही करने और कार्यकर्ताओं को सम्मान नहीं देने का आरोप लगाया. कार्यकर्ताओं का कहना है कि जब से अजय सिंह जीत कर एमएलसी बने है आज तक आरजेडी ऑफिस नहीं पहुंचे न ही क्षेत्र में कोई काम किए हैं. राजद कार्यकर्ताओं ने बताया कि एमएलसी अजय सिंह पार्टी विरोधी काम कर रहे हैं वहीं एमएलसी अजय सिंह का कहना है कि विरोध की कोई बात नहीं है राजद का बड़ा परिवार है ज्यादा बर्तन रहने के बाद बजता जरूर है।


इनपुट- अभिषेक निरला


ये भी पढ़ें- Bihar News: सेनेटरी पैड की आड़ में ले जा रहे थे शराब, पुलिस ने ट्रक सहित ड्राइवर को किया गिरफ्तार