1..2..3..4.. नहीं पूरी 14 गोलियां, बदमाशों ने घर में घुसकर छलनी कर दिया विजय शंकर का शरीर
Bhojpur News: बताया जा रहा है कि विजय शंकर सिंह पर पहले भी जानलेवा हमला किया गया था, मगर उस समय वह बाल-बाल बच गए थे. लेकिन इस बार उनकी किस्मत ने साथ नहीं दिया.
Arrah Murder: बिहार के भोजपुर जिले में एक बार फिर से अपराधियों ने खुलेआम तांडव मचाते हुए खूनी खेल खेला है. मामला कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदय भानपुर गांव की है. यहां पर कल देर रात 32 वर्षीय विजय शंकर सिंह अपने घर के दालान में सोए हुए थे. इस दौरान कुछ नाम जद बदमाशों ने इनके ऊपर ताबड़तोड़ गोली बरसाना शुरू कर दिया. जिसमें विजय शंकर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. विजय शंकर सिंह को बदमाशों ने कुल 14 गोली मारी है, जो काफी करीब से मारी गई है. मृतक विजय शंकर सिंह गांव पर ही रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे और पहले से भी नामजद बदमाशों के साथ उनकी अदावत चली आ रही थी.
बताया जा रहा है कि विजय शंकर सिंह पर पहले भी जानलेवा हमला किया गया था, मगर उस समय वह बाल-बाल बच गए थे. इस बार बदमाशों ने पूरी प्लानिंग के साथ हमला बोला और उनकी हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतक विजय शंकर सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा है. जहां उनका पोस्टमार्टम कराया गया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही भोजपुर एस पी मिस्टर राज मौके पर पहुंचे और करवाई का निर्देश दिया. मौके से पुलिस ने एक देशी पिस्टल और एक गोली का खोखा बरामद किया है.
ये भी पढ़ें- Patna: बेटी से जबरन जिस्मानी संबंध बनाने की कोशिश, कलयुगी बाप को पुलिस ने धरा
फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान पर कृष्णानगर थाना में एक मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों ने नामजद मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि, इस पूरे मामले पर पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इनकार किया है. मृतक के बड़े भाई अशोक सिंह ने बताया कि रविवार (22 दिसंबर) की रात खाना खाने के बाद वह दलान में बैठा था. तभी तीन बाइक पर सवार सात लोग वहां पर आए. जिसमें चार लोग दलान में घुसे और उससे बातचीत करने लगे. बातचीत के दौरान ही अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. 27 दिसंबर 2021 में कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के इटहना मोड़ स्थित चाय दुकान पर उन्हीं लोगों ने उनके भाई विजय शंकर सिंह को पांच गोलियां मारी गई थी. हालांकि उसे समय उसकी बच गई थी.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!