Bihar ByPolls Voting Live Highlights: बिहार की 4 सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, जानिए पल-पल की अपडेट

शैलेंद्र Nov 13, 2024, 18:10 PM IST

Bihar Assembly By Election live Updates: बिहार में आज होने रहे उपचुनावों पर सबकी निगाहें लगी हैं, क्योंकि ये चुनाव 2025 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए मंच तैयार करेंगे, जिसमें 23 नवंबर को आने वाले नतीजों पर नए राजनीतिक गठबंधन और रणनीति की संभावना काफी हद तक निर्भर करेगी.

Bihar Assembly By Election 2024 live updates: बिहार में तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर 2024 दिन बुधवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गया. मतदान शाम छह बजे तक चलेगा. हालांकि, इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान शाम चार बजे तक जारी रहेगा. अधिकारी के अनुसार, इन चार विधानसभा सीटों पर 12 लाख से अधिक मतदाता 38 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान की हर एक अपडेट के लिए जी बिहार झारखंड के साथ जुड़े रहिए, आपको यहां पल पल की अपडेट मिलेगी.

नवीनतम अद्यतन

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: बेलागंज में 53.46% हुआ मतदान
    बिहार की चार सीटों पर शाम पांच बजे तक कुल 51.36% मतदान हुआ. सबसे अधिक वोटिंग बेलागंज में रही, जहां 53.46% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं, नक्सल प्रभावित क्षेत्र इमामगंज में सबसे कम 49.72% वोटिंग दर्ज की गई. तरारी में 50.10% और रामगढ़ में 52.40% मतदान हुआ.

     

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: दरभंगा में AIIMS का शिलान्यास
    केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का शिलान्यास किया, जो बिहार के लोगों के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है. आज दरभंगा में AIIMS का शिलान्यास हुआ है, जो इस क्षेत्र की एक बड़ी मांग थी. पहले ऐसा समय था जब देश भर में सिर्फ 2 AIIMS अस्पताल थे. मैं अपनी और अपनी पार्टी की तरफ से प्रधानमंत्री का धन्यवाद करता हूं. यह डबल इंजन सरकार की ताकत है, जो इतनी बड़ी परियोजनाओं को आसानी से धरातल पर उतार रही है. विधानसभा चुनाव के बाद भी बिहार में NDA की सरकार बनेगी और विकास का यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा.

     

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: बूथ नंबर 24 पर ग्रामीणों ने किया बहिष्कार
    गया के बेलागंज विधानसभा के डड़वा गांव में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. उनका कहना है कि गांव में नदी पर पुल और सड़क नहीं बनने की वजह से वे परेशान हैं. इस कारण बूथ नंबर 24 पर सभी ने मतदान का बहिष्कार कर दिया. ग्रामीणों को मनाने के लिए जिलाधिकारी खुद वहां पहुंचे, लेकिन लोगों का गुस्सा शांत नहीं हुआ. यह मामला पूरी तरह से बेलागंज विधानसभा के डड़वा गांव से जुड़ा है.

     

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: रामगढ़ में सुबह 11 बजे तक मतदान हुआ 21.56%
    पटना बिहार विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक वोटिंग का प्रतिशत इस प्रकार रहा: तरारी में 19.60%, बेलागंज में 28%, इमामगंज में 16% और रामगढ़ में 21.56% मतदान हुआ.

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: अपने भविष्य और बिहार के लिए मतदान जरूर करें : गिरिराज सिंह
    गिरिराज सिंह ने मतदाताओं से अपील की है कि बिहार की बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव में अपने वोट का सही उपयोग करें. उन्होंने कहा कि इस लोकतांत्रिक पर्व में सभी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. एक राष्ट्रवादी प्रत्याशी का चुनाव ही समाज और देश को नई दिशा देगा. अपने भविष्य और बिहार के लिए मतदान जरूर करें.

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: लालू यादव ने प्रत्याशी रौशन कुमार मांझी के लिए मतदाताओं से अपील
    लालू यादव ने इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदाताओं से अपील है कि महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी रौशन कुमार मांझी को अपना समर्थन दें. ईवीएम पर क्रम संख्या 01 पर लालटेन के निशान वाले नीले बटन को दबाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं.

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: संजय कुमार झा ने विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं से की मतदान की अपील 
    बेलागंज, इमामगंज, तरारी और रामगढ़ के सभी सम्मानित मतदाता भाई-बहनों से निवेदन है कि आज हो रहे विधानसभा उपचुनाव में अपना वोट जरूर दें. इसके साथ ही दूसरों को भी वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें. आपका एक-एक वोट आपके क्षेत्र और प्रदेश के विकास में अहम भूमिका निभाएगा.

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: ईचागढ़ में 15.26% और मझगांव में 15.24% हुआ मतदान 
    झारखंड में पहले चरण के चुनाव में सुबह 9 बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 12.06% रहा। कोडरमा में 14.97%, बरकट्ठा में 13.90%, बरही में 15%, बड़कागांव में 14.37%, हजारीबाग में 11.21%, सिमरिया में 13.85%, चतरा में 13.21%, बहरागोड़ा में 13.77%, घाटशिला में 12.73%, पोटका में 12.10%, जुगसलाई में 9.33%, जमशेदपुर पूर्वी में 11.25%, जमशेदपुर पश्चिमी में 13.80%, ईचागढ़ में 15.26%, सरायकेला में 13.84%, चाईबासा में 14.37%, मझगांव में 15.24%, जगन्नाथपुर में 13.38% और मनोहरपुर में 13.32% मतदान हुआ.

     

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: 9 बजे तक कितना हुआ मतदान प्रतिशत जानिए

    गया के इमामगंज में 8.46  फीसदी, बेलागंज में 9.12 प्रतिशत, तरारी विधानसभा उपचुनाव में 9 बजे तक 9.30 फीसदी मतदान. रामगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा 9 बजे तक 11.35 फीसदी मतदान हुआ.

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: चार विधानसभा सीटों पर मतदान जारी, सुरक्षा के कड़े प्रबंध

    बिहार की चार विधानसभा सीटों रामगढ़, तरारी, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के तहत बुधवार को मतदान जारी है. मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगी है.

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: रारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,81,049 

    भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7:00 से शुरू हुआ है. जिसको लेकर भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुलतनिया के निर्देश पर जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं हो. शांतिपूर्ण मतदान करने के लिए जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती तरारी विधानसभा क्षेत्र में हर बूथ पर की है. 

    जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने बताया कि आज मतदान सुबह 7:00 से लेकर शाम 6:00 बजे तक चलेगा और इसके बाद 23 नवंबर को मटन की गिनती की जाएगी. तरारी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,81,049 है. जिसमें 16,63,034 पुरुष मतदाता है. 1,45,111 महिला मतदाता है. जबकि 4 थर्ड जेंडर भी मतदाता है. इन सभी को सुविधापूर्ण मतदान करने के लिए 332 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी मतदान केदो पर 181 अति संवेदनशील घोषित करते हुए यहां पर सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है.

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया

    गया जिला के इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के डुमरिया प्रखंड के भोखा पंचायत के ग्राम पननवां टाड़, सिवनडीह के ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं देने का बहिष्कार किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क नहीं बनने पर वोट नहीं देंगे.

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates: मतदान केंद्र पर पेयजल शौचालय और बिजली की भी व्यवस्था

    कैमूर रामगढ़ विधानसभा के 294 बुथों पर आज सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ मतदान. डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. यह मतदान शाम के 6:00 बजे तक होगा. कई चरणों में सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है. मतदान केंद्र पर पेयजल शौचालय और बिजली की भी व्यवस्था कराई गई है. पहली बार कैमूर जिले को घुड़सवार दस्ता भी मिला है. जो मतदान केंद्रों पर तैनात है.

  • Bihar ByPolls Voting Live Updates:तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी

    तरारी विधानसभा उपचुनाव के लिए समाहरणालय स्थित जिला मुख्यालय आरा में नियंत्रण कक्ष अपने फूल स्ट्रेंथ पर एक्टिव कर दिया गया है. कुल दस लाईन एक्टिव हैं. कंट्रोल रूम से सभी पीठासीन पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों एवं सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं. मॉक पोल तरारी विधानसभा के सभी बूथों पर की जा रही हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link