Tarari By Election Result 2024: तरारी में पहली बार जीती बीजेपी, विशाल प्रशांत ने खिलाया कमल
Tarari By Election Result 2024: एक कड़ी लड़ाई के बाद भाकपा माले के गढ़ में अपनी बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद मतगणना केंद्र के बाहर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. विशाल प्रशांत को 73507 मत, जबकि इंडिया गठबंधन के राजू यादव को 63511 मत मिले.
Tarari By Election Result 2024: भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा उपचुनाव में एनडीए उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने इंडिया गठबंधन उम्मीदवार भाकपा माले के राजू यादव को करारी शिकस्त दिया है. एक कड़ी लड़ाई के बाद भाकपा माले के गढ़ को तोड़ अपनी बड़ी जीत दर्ज की है. एक कड़ी लड़ाई के बाद भाकपा माले के गढ़ में अपनी बड़ी जीत दर्ज की है. इस जीत के बाद मतगणना केंद्र के बाहर कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. वहीं, कार्यकर्ता एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर बधाई देते हुए भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद का नारा भी लगाते दिखाई दे रहे हैं.
विशाल प्रशांत ने अपनी जीत के बाद कहा कि एक बड़ी लड़ाई की जीत हुई है और निश्चित तौर पर विकास हमारा मुद्दा था और आगे भी तरारी में विकास ही हमारा मुद्दा होगा. विशाल प्रशांत को 73507 मत, जबकि इंडिया गठबंधन के राजू यादव को 63511 मत मिले. वहीं, जनसुराज की किरण सिंह को 5107 मत मिले.
यह भी पढ़ें:Bihar by-Election Result 2024 Live: भाकपा माले के गढ़ को बीजेपी ने जीत लिया, राजू यादव की करारी हार
इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार राजू यादव ने आरोप लगाया है कि तरारी विधानसभा उपचुनाव में धनबल बाहुबल और पूरा एनडीए गठबंधन अपनी ताकत झोंक दी थी मुझे हराने के लिए. यह हमारी हार नहीं है हम आगे भी लड़ेंगे और अपनी मांगों के लिए सड़क पर उतरकर आंदोलन भी करेंगे. वहीं, लोजपा नेता हुलास पांडे ने कहा कि यह जनता की जीत है और हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे थे.
रिपोर्ट: मनीष कुमार सिंह
यह भी पढ़ें:'हमारे चुनाव को डिस्टर्ब करने की पूरी कोशिश की गई', राजद नेता के बयान से सनसनी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!