Megha Shree News: भोजपुरी अभिनेत्री मेघाश्री (Megha Shree) ने सोशल मीडिया हैंडल पर आगामी फिल्म 'मांग भरो सजना' के सेट से एक तस्वीर शेयर की. फिल्मों के अलावा अभिनेत्री Megha Shree कई संगीत एल्बमों में भी दिखाई दी हैं और अपने Megha Shree डांस मूव्स से दर्शकों को प्रभावित किया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


पोस्ट को कैप्शन दिया, "मांग भरो सजना"


मेघा Megha Shree ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह अपने सह-कलाकार राहुल शर्मा के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अभिनेत्री Megha Shree लहंगा पहने नजर आ रही हैं जबकि शर्मा पारंपरिक पोशाक में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, "मांग भरो सजना". 



​ये भी पढ़ें: Harshika Poonacha News: इस भोजपुरी एक्ट्रेस ने की शादी, जानें दुल्हे का नाम


फिल्म 'मांग भरो सजना' को राकेश त्रिपाठी ने डायरेक्ट कर रहे हैं


भोजपुरी फिल्म 'मांग भरो सजना' को राकेश त्रिपाठी ने डायरेक्ट कर रहे हैं. जबकि इस फिल्म का का निर्माण प्रदीप के शर्मा कर रहे हैं. वहीं, भोजपुरी एक्ट्रेस के  काम की बात करें तो मेघाश्री (Megha Shree) पिछली बार भोजपुरी सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के साथ 'फरिश्ता' में नजर आएंगी. यह लाल बाबू पंडित द्वारा निर्देशित और एस.एस. रेड्डी द्वारा निर्मित है.


ये भी पढ़ें:Monalisa Hot Photos: मोनालिसा ने शेयर की बोल्ड तस्वीर, अटक गई फैन्स की सांसें!


मेघाश्री की संघर्ष 2 20 अक्टूबर को रिलीज होगी


बता दें कि भोजपुरी एक्ट्रेस मेघाश्री (Megha Shree) की आने वाली फिल्मों में खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav)के साथ संघर्ष 2 है. इसकी चर्चा भोजपुरी सिनेमा जगत में खूब हो रही है. भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 पहले 25 अगस्त, 2023 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह फिल्म 20 अक्टूबर को रिलीज होगी. 


ये भी पढ़ें: 'यूपी 61 लव स्टोरी ऑफ गाजीपुर' का ट्रेलर रिलीज, प्रवेश लाल-नीलम गिरी बस में दिखे