Bhojpuri Movie: भोजपुरी फिल्म `कभी खुशी कभी गम` के आगे बॉलीवुड फेल! भरोसा नहीं तो खुद देख लीजिए
Kabhi Khushi Kabhi Gham: आम्रपाली दुबे और चिंटू पांडे की भोजपुरी फिल्म `कभी खुशी कभी गम` इन दिनों यूट्यूब पर छायी हुई है. इस फिल्म की हर तरफ खूब तारीफ हो रही है. फैन्स बोले रहे हैं कि भोजपुरी फिल्म `कभी खुशी कभी गम` के आगे बॉलीवुड भी फेल लग रहा है! इस फिल्म आम्रपाली दुबे और प्रदीप पांडेय चिंटू लीड रोल में हैं. साथ ही संचिता बनर्जी ने बहुत ही शानदार काम किया है.
Bhojpuri Movie Kabhi Khushi Kabhi Gham: भोजपुरी फिल्मों आज के दौर में किसे नहीं पसंद है. हर कोई भोजपुरी फिल्मों को सराखों पर बिठाता है. फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाना शुरू कर देती है, क्योंकि भोजपुरी फिल्मों का कॉन्सेप्ट सबसे अलग होता है. भले ही भोजपुरी फिल्मों का नाम ज्यादातर बॉलीवुड मूवी के नाम पर रखा जाता है, लेकिन कहानी आपका दिल जीत लेती है. अब इसी फिल्म को ले लीजिए, 'कभी खुशी कभी गम' को जो यूट्यूब पर रिलीज होते ही गदर मचा रखी है. आइए इस फिल्म के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.
दरअसल, भोजपुरी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को 31 मई, 2024 और 1 जून, 2024 को टेलिविजन प्रीमियर रापचिक चैनल पर हुआ था. यह फिल्म टीवी कोहराम मचा रखा है. दर्शक खूब दे रहे हैं. अब 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म को यूट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया है. यह फिल्म को 25 जुलाई, 2024 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया. तब से लेकर अब तक एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इसका मतलब है कि इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे फिल्म कभी खुशी कभी गम में लीड रोल में हैं. दोनों स्टार की भोजपुरी फिल्म कभी खुशी कभी गम की कहानी सबसे अलग और बेहद खास है. फिल्म की कहानी कुछ इस तरह से है. एक ऐसी पत्नी जो अपने परिवार को संतान का सुख देने के लिए अपने पति की दूसरी शादी करवाती है. पत्नी का बस एक ही इच्छा होती है कि घर को एक वारिस मिल जाए.
फिल्म की सिचुएशन ही इसे बहुत रोचक मनाता है. फिल्म में बहुत से उतार चढ़ाव और सुख दुख देखने को मिलेंगे. इस भोजपुरी फिल्म में आम्रपाली दुबे के अलावा प्रदीप पांडे चिंटू, कुनाल सिंह, संचिता बनर्जी, दिव्यांश पांडे ने अहम किरदार निभाया है. भोजपुरी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को प्रेमांशु सिंह ने डायरेक्ट किया है.
अगर आप भी भोजपुरी फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' को देखना चाहते हैं तो यूट्यूब पर कैप्टन वॉच हिट्स नाम के चैनल पर मिल जाएगी. यह फिल्म आप एकदम फ्री में देख सकते हैं.