भोजपुरी में जितने गाने रशियन पर बन गए, उतनी इंडिया में नहीं होंगी!
Bhojpuri Latest News: भोजपुरी सिंगर लगातार रशियन पर गाना बना रहे हैं. अब नया साल आने वाला है और इस पर भोजपुरी में पार्टी के लिए रशियन पर जमकर गाने रिलीज होंगे!
Bhojpuri News: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री बहुत तेजी से ग्रोथ कर रही है. इस इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्में बनती हैं. इतनी ही नहीं गाने तो बेहद कमाल के होते हैं. भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के बारे में कहा जाता है कि यहां पर देश के हर मुद्दे पर गाने बनाए जाते हैं. भोजपुरी सिंगर हाल के कुछ सालों में रशियन लड़कियों पर खूब गाने बना रहे है. इसमें कोई भी पीछे नहीं रह रहा है. अब तो कहा जा रहा है कि भोजपुरी में इतने रशियन पर गाने बन गए हैं कि शायद इंडिया में उतनी रशियन लड़कियां भी नहीं रहती होंगी!
दरअसल, भोजपुरी सिनेमा जगत में रसियन लड़कियों के ऊपर खूब गाना बन रहा है. भोजपुरी सिंगर टुनटुन यादव अपने गाना वीडियो में रसियन राशन में बांटवाने की बात कह रहे हैं. अरविंद अकेला कल्लू भी पीछे रहते दिखाई नहीं दे रहे हैं. कल्लू तो अपनी गर्लफ्रेंड की शादी में रसियन नचवाने की बात करते हैं.
नीलकमल सिंह भी रशियन पर गाना बनाने में पीछे नहीं हैं. उन्होंने भी भोजपुरी में रशियन के साथ नाम का म्यूजिक वीडियो बनाया है. शिल्पी राज ही कहां पीछे रहने वाली हैं. उन्होंने तो गजब का गाना गा दिया. लेके सुतेला भतार रशियन के साथ बवाल कर दिया.
भोजपुरी की उभरती सिंगर खुशी कक्कर भी बहती गंगा में हाथ धो लिया. सिंगर ने रसियन लागतानी गाना गाया और हिट हो गई. ऐसे ही और और भोजपुरी गाना है, जो रशियन पर बना है. माल चाही रसियन गाने का नाम है. अब सोच सकते हैं कि रशियन भोजपुरी सिंगर के लिए कितनी जरूरी हैं.
यह भी पढ़ें : अब खेसारी लाल यादव के पास रशियन आयेगी! वो भी रोज-रोज
खेसारी लाल यादव भी रशियन आयेगी नाम के टाइटल के साथ गाना लेकर आ गए हैं. इस गाने में खेसारी लाल यादव कहते हैं कि जो तुम छोड़कर जाओगी, तो रोज-रोज रशियन आयेगी! इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. वहीं, रितेश पांडे भी नए साल में रशियन लाएंगे गाना लेकर आ गए हैं. अब देखना है कि आगे और कितने भोजपुरी कलाकार रशियन लेकर आते हैं.
यह भी पढ़ें : आम्रपाली दुबे ने अपनाया इस्लाम? हिजाब का वीडियो वायरल, जानें सच
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!