Bhojpuri Holi Song: 25 मार्च, 2024 दिन सोमवार को पूरे देश में होली का पर्व मनाया जाएगा. होली को अवसर पर भोजपुरी गानों की धूम ना हो तो समझिए पर्व अधूरा है. क्योंकि होली त्योहार पर भोजपुरी होली गाना गजब का होता है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं. अगर आप भी इस साल अपनी होली के मजे को और दोगुना करने चाहते हैं तो आपको इन पांच भोजपुरी गानों को जरुर सुनना चाहिए. इनमें खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह और अरविंद अकेला कल्लू तक के गानों के नाम शामिल हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह का होली गाना
भोजपुरी सिनेमा जगत के पावरस्टार कहे जाने वाले पवन सिंह के गानों के बिना होली का मजा अधूरा होता है. पवन सिंह का होली गाना जब आप सुनते हैं तो मन प्रसन्न हो जाता है. इस साल होली में आप पवन सिंह का लहंगवा लस लस करता गाना सुन सकते हैं. इस म्यूजिक वीडियो में एक्ट्रेस नीलम गिरी ने पवन सिंह के साथ काम किया हैं.


खेसारी लाल यादव का होली वाला गाना
खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और शिल्पी राज (Shilpi Raj) का भोजपुरी होली गाना (Bhojpuri Holi Song) इस होली में धमाल मचा रहा है. भिज जाला लहंगा होली गाना कमाल का है. इसे खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज ने गाया है. इस साल होली में यह भोजपुरी गाना खूब पसंद किया जा रहा है.


निरहुआ का होली गाना
भोजपुरी सिनेमा जगत के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का होली गाना भी कमाल का होता है. होली में जीएसटी जोर के (Holi Mein GST Jor Ke ) होली गाना आज भी लोगों की पहली पसंद होता है. इस गाना में निरहुआ के साथ खूबसूरत एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने काम किया है. यह गाना आपकी होली में चार चांद लगा सकता है.


ना ए जीजा 2.0 होली गाना
होली में अक्सर लोग डांस वाला गाना ज्यादा पसंद करते हैं. वैसे तो भोजपुरी के सारे होली वाले गाने पर डांस किया जा सकता है. मगर आपको होली के मौके पर डांस वाला गाना चाहिए तो ना ए जीजा 2.0 परफेक्ट है. इस गाने को अंकुश राजा और शिल्पी राज ने गाया है. इस होली वाले म्यूजिक वीडियो में शिल्पी राघवानी ने काम किया है.


यह भी पढ़ें:Bhojpuri Holi Song: खेसारी लाल यादव और सौम्या पांडे का होली वाला गाना रिलीज


देवर प रहब
इन दिनों सोशल मीडिया पर अरविंद अकेला कल्लू का एक भोजपुरी होली गाना खूब सुर्खियों में है. दरअसल, देवर प रहब होली में, इस गाने ने लोगों को अपना दिवाना बना दिया है. यह गाना एक वायरल न्यूज के ऊपर बनाया गया है. इस गाने के लिरिक्स बहुत कमाल का है. इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने शिल्पा राज के  साथ गाया है.


यह भी पढ़ें:Bhojpuri Holi Sad Song: 'का कईलू ए जान', पवन सिंह का दर्दभरा होली वाला गाना रिलीज