Bhojpuri Bolbam Song: सावन का महीना चल रहा है. इस पवित्र महीने में शिव भक्ति के गाने खूब रिलीज होते हैं. सावन का महीना हो और भोजपुरी बोलबम सॉन्ग रिलीज ना हो, ऐसा नहीं हो सकता है. भोले की भक्ति वाला बोलबम सॉन्ग खेसारी लाल यादव का ना आए. ये कहां होने वाला है. खेसारी लाल यादव का बोलबम सॉन्ग आते ही गर्दा मचा देता है. भोले के भक्तों के दिलों में छा जाता है. हर तरफ खेसारी लाल यादव के बोलबम सॉन्ग की गूंज सुनाई देती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


खेसारी लाल यादव लगातार सावन के महीने में बोलबम गान वीडियो रिलीज कर रहे हैं. उनका बोलबम म्यूजिक वीडियो महादेव तेरा नाम यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है. खेसारी लाल यादव के इस भोजपुरी बोलबम सॉन्ग पर फैन्स खूब प्यार लूटा रहे हैं. साथ ही खूब रिएक्शन भी दे रहे हैं.


भोजपुरी बोलबम सॉन्ग पर फैन्स खूब प्यार लूटा रहे


एक यूजर ने लिखा कि दूसरे सावन के सोमवार को यही गाना बजेगा हर हर महादेव. एक और यूजर ने लिखा कि वाह! खेसारी लाल यादव अमेजिंग दिल खुश हो गया, सब को अच्छा लगा.



म्यूजिक छोटू रावत ने दिया


खेसारी लाल यादव का सावन सॉन्ग महादेव तेरा नाम वेस्ट भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. यह गाना यूट्यूब पर 28 जुलाई, 2024 दिन रविवार को अपलोड किया गया है. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने प्रीति रे के साथ मिलकर गाया है. जबकि, इसके लिरिक्स विनय निर्मल ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. इस बोलबम सॉन्ग को अबत चार दिन में 1,910,450 बार देखा जा चुका है.