`खेसारी लाल यादव गाल काटवा जीजा`, शिल्पी राज का खुला ऐलान!
Bhojpuri Hit Song Gaal Katwa Jija: खेसारी लाल यादव का गाल काटवा जीजा ऑडियो सॉन्ग है. इस गाने का म्यूजिक बहुत ही शानदार है. लिरिक्स बेहद कमाल के हैं. इस गाने को खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है.
Khesari Lal Yadav and Shilpi Raj: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार माने जाते हैं. खेसारी लाल यादव को भोजपुरी का ट्रेंडिंग स्टार कहा जाता है. ट्रेंडिंग स्टार के गाने आते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगते हैं. वह चाहे म्यूजिक वीडियो रिलीज करे या ऑडियो सॉन्ग फैन्स उस पर खूब प्यार बरसाते हैं. यूट्यूब पर खेसारी के म्यूजिक वीडियो हो या ऑडियो सॉन्ग दोनों ट्रेंड करते हैं. इस बीच खेसारी लाल यादव का एक ऑडियो सॉन्ग आया है और वह यूट्यूब पर छा गया है. आइए इस गाने के बारे में सबकुछ जानते हैं.
दरअसल, भोजपुरी गाना गाल काटवा जीजा यूट्यूब पर रिलीज किया गया है. खेसारी लाल यादव का गाल काटवा जीजा ऑडियो सॉन्ग है. इस गाने का म्यूजिक बहुत ही शानदार है. लिरिक्स बेहद कमाल के हैं. इस गाने को भोजपुरी दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. गाना रिलीज होते ही यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. खबर लिखे जाने तक खेसारी लाल यादव का गाल काटवा जीजा गाना यूट्यूब के ट्रेंडिंग म्यूजिक सेक्शन में 30 नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.
कब रिलीज हुआ गाल काटवा जीजा सॉन्ग जानिए
खेसारी लाल यादव का गाल काटवा जीजा ऑडियो सॉन्ग 22 नवंबर, 2024 दिन शुक्रवार को रिलीज किया गया है. गाल काटवा जीजा गाने को खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड के यूट्यूब चैनल पर अपलो किया गया है.
यह भी पढ़ें:नीलकमल सिंह ने गाया ऐसा गाना, सृष्टि उत्तराखंडी की कमरिया करने लगी लच लच लच!
शिल्पी राज ने खेसारी के साथ आवाज दी
भोजपुरी स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने इस गाने को खेसारी लाल यादव के साथ मिलकर गाया है. इस गाने में शिल्पी राज खेसारी लाल यादव की बातों का जवाब देते हुए कहती हैं कि गाल काटवा जीजा. जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.न्यू नागेन्द्र यादव ने इस गाने लिरिक्स लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक आशीष बाबू ने दिया है.
यह भी पढ़ें:'मेरी जलती जवानी मांगे पानी', शुभी शर्मा और रितेश पांडे का ये कैसा खेल?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!