`बना दी अंबानी ऐ बाबा`, खेसारी लाल यादव ने शिव से मांगा वरदान
New Bolbam Song 2024: सावन का महीना चल रहा है और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ से हर दिन नए-नए बोलबम सॉन्ग रिलीज हो रहे है. इस खेसारी लाल यादव का एक और बोलबम सॉन्ग रिलीज हुआ है. माना जा रहा है कि यह गाना सुपरहिट हो जाएगा, क्योंकि खेसारी लाल यादव इसमें पूरे देसी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं.
Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव को भोजपुरी सिनेमा जगत का हरफनमौला सुपरस्टार कहा जाता है. वह अपने हर अंदाज के लिए फेमस हैं. कहा जाता है कि खेसारी लाल यादव किसी भी फ्रेम में चुटीला अंदाज रखते हुए कॉमेडी कर सकते हैं. इसलिए खेसारी लाल यादव ट्रेंडिंग स्टार कहे जाते हैं. अब इसी गाने को ले लीजिए, जिसमें वह शिव की भक्ति में लीन हैं, लेकिन कॉमेडी अंदाज में.
दरअसल, खेसारी लाल यादव का अपना एक अलग ही जलवा होता है. चाहे वह फिल्म में हो या म्यूजिक वीडियो में हो. खेसारी लाल यादव के नए बोलबम सॉन्ग 'बना दी अंबानी ऐ बाबा' में देखने को मिल रही है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी भगवान भोले की भक्ति में जमकर नाच गाना रहे हैं. साथ ही कॉमेडी भी खूब कर रहे हैं.
'बना दी अंबानी ऐ बाबा' बोलबम गाना वीडियो 31 जुलाई, 2024 दिन बुधवार को अन्नपूर्णा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. खेसारी लाल यादव ने शिल्पी राज के साथ मिलकर इस गाने को गाया है. इस म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव के साथ चाहत सिंह ने काम किया है. साथ ही दिनेश महाकाल ने भी काम किया है.
इस बोलबम सॉन्ग में खेसारी लाल यादव अपने देसी अंदाज में भगवान भोले से मनोकामना पूरी करने की मांग कर रहे हैं. वरदान मांग रहे हैं कि 'बना दी अंबानी ऐ बाबा'. इस गाने के लिरिक्स अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं. जबकि, म्यूजिक रोशन सिंह ने दिया है. वहीं, वीडियो को डायरेक्ट सुनील रॉक ने किया हैं.