Khesari Lal Yadav Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा का चुनाव इस साल के अंत होना है. इसमें अभी काफी वक्त बचा है. मगर, सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. अब चुनावी मौसम से पहले भोजपुरी सिनेमा का एक नया नाम सामने आ रहा है, जो विधानसभा का चुनाव लड़ सकता है. जी हां, एकदम सही सुन रहे हैं. वह नाम है खेसारी लाल यादव का, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि वह इस साल विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब सवाल उठ रहा है कि आखिर खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने की चर्चा एकाएक क्यों होने लगी? दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने 5 जनवरी, 2025 दिन रविवार को बिहार के लोगों के नाम एक खास संदेश दिया. यह संदेश खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया के जरिए दिया. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट किया और जात-पात की दीवारें तोड़ने और बिहार के उज्जवल भविष्य के लिए एकजुट होने की बात कही.


खेसारी लाल यादव ने अपने पोस्ट में लिखा कि ना जात हूँ, ना पात हूं… मैं बिहार के हमारे उज्जवल भविष्य के साथ हूं!  आप जहां खोजियेगा, वहां आपको खेसारी आपकी आवाज बनकर खड़ा मिलेगा. मैं ना नौकरी दे सकता हूं, ना घर में अनाज पंहुचा सकता हूं, लेकिन मैं अपने क्षमता अनुसार हर उस ममता और अपने भाइयों का आवाज जरूर बन सकता हूं. 


भोजपुरी स्टार ने आगे लिखा कि हम जब हम दूसरे राज्यों में होते हैं, तो हम बिहारी होते हैं, लेकिन जब अपने घर बिहार में आते हैं, तो जात-पात की दीवारें हमें अलग-अलग कर देती हैं. इसका राजनीतिकरण होने से बचिए और बचाइए, बात बिहार के आने वाले कल की है. मैं एक अनपढ़ होकर जाग गया, पर मेरा सवाल उन सबों से है जो पढ़े-लिखे हैं, वो कब जागेंगे? अब वक्त आ गया है कि हम सब मिलकर बिहार को उन्नति की ओर ले जाएं. भगाओ, भागो मत!


यह भी पढ़ें:'Love You...', पवन सिंह याद रखेंगे खेसारी लाल यादव की ये जन्मदिन की बधाई


भोजपुरी सिनेमा जगत से लेकर सियासी हलकों तक खेसारी लाल यादव के इस पोस्ट की चर्चा होने लगी है. कहा जा रहा है कि खेसारी लाल यादव ने इशारों ही इशारों में बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में लड़ने संकेत दे दिया है.


यह भी पढ़ें:'डियर हसबैंड जी...', पवन सिंह के बर्थडे पर रोमांटिक हुईं पत्नी ज्योति सिंह! दी बधाई


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!