Bhojpuri New Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में कोमल सिंह एक बार फिर से धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. वह जल्द ही एक नया गाना लेकर आ रही हैं. कोमल सिंह ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी और साथ ही यह भी बताया कि यह गाना उनके यूट्यूब चैनल आराध्य फिल्म्स से रिलीज होगा. इस गाने में कोमल सिंह के साथ भोजपुरी सिनेमा के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव भी नज़र आएंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोमल सिंह ने अपने पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के कंधे पर बैठी नजर आ रही हैं. कोमल सिंह इस फोटो में लाल और सफेद डिजाइन वाली साड़ी में नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई है, जबकि खेसारी लाल यादव उन्हें कंधे पर उठाए हुए हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं.


कोमल सिंह की बात करें तो वह भोजपुरी इंडस्ट्री की नामी एक्टर में से एक हैं. कोमल सिंह ने भोजपुरी म्यूजिक वीडियो के जरिए अपनी पहचान बनाई है. वह पावर स्टार पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, किशनलाल जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. कोमल सिंह राजधानी पटना की रहने वाली हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर म्यूजिक वीडियो और रील्स के माध्यम से अपनी लोकप्रियता बढ़ाई है. आज के समय में वह भोजपुरी इंडस्ट्री की एक उभरती हुई अभिनेत्री मानी जाती हैं.


कोमल सिंह और खेसारी लाल यादव की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. दोनों ने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम किया है, जैसे- यादव जी के झंडा 2, हल्का साउंड, बिहारी पिया, चुड़ी हरियरकी, फोनवा लगाव डेव रू. इन दोनों के म्यूजिक वीडियो हमेशा हिट रहते हैं और दर्शकों को इनकी जोड़ी बहुत पसंद आती है.


ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की बात करें तो, हाल ही में भोजपुरी फिल्म 'डंस' का टीजर रिलीज किया गया, जिसमें खेसारी लाल यादव का एक नया अवतार देखने को मिला. टीजर को देखकर यूजर्स को साउथ फिल्म 'पुष्पा 2' और 'KGF'की याद आ रही है. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव का दबंग लुक और लंबी दाढ़ी लोगों का ध्यान खींच रही है. यह फिल्म एक्शन से भरपूर होने वाली है और फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं.


ये भी पढ़ें- Bhojpuri Actor Death News: विजय खरे, भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता का निधन, सिनेमा जगत को बड़ा झटका


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!