Pawan Singh News: शादीशुदा महिला से प्यार करते हैं पवन सिंह! ये रही पूरी कहानी
Bhojpuri New Song Biyahal Mahila: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह के लिए यह साल बेहद खास रहा है. जहां एक तरफ बॉलीवुड में भी उनका सिक्का चला. वहीं, दूसरी तरफ भोजपुरी जगत में भी उनका जलवा बरकरार है. यही वजह है कि उनका गाना बियाहाल महिला तहलका मचा रहा है.
Bhojpuri News: भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह को इस बार फिर धोखा मिला! गुस्से में लाल पवन सिंह ने खूब जमकर उत्पात मचाया और जिससे धोखा मिला उसको थप्पड़ मार दिया. चौंकिए मत, यह रियल लाइफ की नहीं बल्कि रील लाइफ की बात है. दरअसल, पवन सिंह और शिल्पी राज का नया गाना 'बियाहल महिला' की कहानी है. इस गाने में पवन सिंह को धोखा मिलता है, जिसे वह कुंवारी लड़की समझकर प्यार करते हैं, असल में वह एक शादीशुदा महिला निकलती है.
शादीशुदा महिला के चक्कर में फंस गए पवन सिंह!
'बियाहल महिला' में पवन सिंह को एक शादीशुदा महिला से प्यार हो जाता है. दोनों के बीच प्यार भी चलता रहता है. फिर पवन सिंह को पता चलता है कि वह शादीशुदा हैं. इसके बाद मामला पंचायत में जाता है. गाने में पवन सिंह कहते हैं, 'हमके लागल हमके पहिला हऊ, बाकी बियाहल तू महिला हऊ'. इस पर नायिका कहती है, 'पवन, पता करो तुम क्या बोल रहे हो.' इसके बाद नायिका पवन सिंह को थप्पड़ मार देती है. गुस्से में पवन भी जोरदार थप्पड़ मार देते हैं.
यह भी पढ़ें:आखिर कौन हैं मधु शर्मा? जिसने पवन सिंह के साथ मनाया जन्मदिन, फोटो वायरल
भोजपुरी गाना 'बियाहल महिला' गाना सुर म्यूजिक के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ भोजपुरी की स्टार फीमेल सिंगर शिल्पी राज ने सिंगिंग की है. यह गाना जितना म्यूजिकल हिट है, इसका वीडियो अपीयरेंस भी उतना ही दिलचस्प है. अगर हम कहें कि गाने में पवन सिंह का जादू खूब चला है तो उनके साथ नजर आए कलाकारों का काम भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
यह भी पढ़ें:आखिर 2004 में निरहुआ ने ऐसा क्या किया था, जिसकी यूपी-बिहार में थी खूब चर्चा?
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!