Pawan Singh and Priti Maurya: पवन सिंह को पावरस्टार यूहीं भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री का नहीं कहा जाता है. इसके पीछे उनकी फैन फॉलोइंग हैं और जबरदस्त स्टारडम है. पवन सिंह जब भी कोई नया प्रोजेक्ट लेकर आते हैं, उनके चाहने वाले दीवाने हो जाते हैं. अब इसी म्यूजिक वीडियो को ले लीजिए. गाना वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होते ही गदर मचाना शुरू कर दिया. वैसे पवन सिंह की एक भोजपुरी फिल्म का नाम भी गदर है तो गाने घूम मचाएंगे ही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पवन सिंह से इस म्यूजिक वीडियो में प्रीति मौर्या नाराज होती दिखाई दे रही


भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री से सबसे बेहतरीन सिंगर माने जाने वाले पवन सिंह का एक नया गाना रिलीज हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो का टाइटल लुंगिये बिछाई दिहीं का है. गाना वीडियो में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस प्रीति मौर्या नजर आ रही हैं. पवन सिंह से इस म्यूजिक वीडियो में प्रीति मौर्या नाराज होती दिखाई दे रही हैं. इसी बीच पवन सिंह कहते हैं कि लुंगिये बिछाई दिहीं का, जिसके बाद फैन्स क्रेजी हो जाते हैं.


लुंगिये बिछाई दिहीं का गाने को संगीत से प्रियांशु सिंह ने सजाया


लुंगिये बिछाई दिहीं का गाने को पवन सिंह ने भोजपुरी सिंगर शिवानी सिंह (Power Star Pawan Singh & Shivani Singh) के साथ मिलकर गाया है. गाने का लिरिक्स बहुत ही शानदार है. जिसे निक्की निहाल ने लिखा है. वहीं, लुंगिये बिछाई दिहीं का गाने को संगीत से प्रियांशु सिंह ने सजाया है.


​यह भी पढ़ें:'खेसारी लाल यादव गाल काटवा जीजा', शिल्पी राज का खुला ऐलान!


म्यूजिक वीडियो सृष्टि म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज


भोजपुरी गाना लुंगिये बिछाई दिहीं का म्यूजिक वीडियो सृष्टि म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाना वीडियो को यूट्यूब पर 25 नवंबर, 2024 दिन सोमवार को अपलोड किया गया है.


 यह भी पढ़ें:नीलकमल सिंह ने गाया ऐसा गाना, सृष्टि उत्तराखंडी की कमरिया करने लगी लच लच लच!


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!