Pawan Singh: पवन सिंह को ‘चुम्मा’ ने बनाया यूनिवर्सल स्टार! जापानी फैन ने कॉपी किया एक-एक स्टेप
Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार पवन सिंह इन दिनों बॉलीवुड में भी धूम मचा रहे हैं. उनके गाने इन दिनों खूब वायरल हो रहे हैं.
पटना: भोजपुरी फिल्मों के ट्रेंडिंग स्टार पवन सिंह का नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. वहीं भोजपुरी के अलावा अब उनकी पहचान बॉलीवुड में भी होने लगी है. पहले राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 में आई नहीं गाने से उन्होंने धमाल मचाया और अब राजकुमार राव का दूसरी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ में गाया गाना चुम्मा लोगों की जुबान पर चढ़ गया है. इस गाने की खुमारी देश के साथ साथ विदेशों में भी देखने को मिल रहा है. लोग पवन सिंह के इस गाने के पर जमकर रिल्स बना रहे हैं. पवन सिंह के इस गाने पर अब जापान के लोगों ने अपना लुटाया है.
दरअसल सोशल मीडिया पर पवन सिंह के गाने चुम्मा का जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. देश विदेश हर जगह के लोग इस गाने पर वीडियो बना रहे हैं. इस गाने का क्रेज अब जापान के लोगों तक भी पहुंच गया है. जापान से इस गाने पर एक रिल्स सामने आया है. जिसमें जापान के एक डांस ग्रुप को पवन सिंह के गाने पर ठुमका लगाते हुए देखा जा रहा है. इस गाने में इस ग्रुप ने राजकुमार राव के हुक स्टेप को कॉपी किया है. जापान से आए कमाल के वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
पवन सिंह के इस गाने पर वीडियो बनाकर Kaketaku के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है. साथ ही इस वीडियो को शेयर करते हुए चुम्मा लव फ्रॉम जापान लिखा गया है. इस वीडियो के सामने आते ही लोग इस पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर पवन सिंह के इस गाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं जापान के इस वीडियो पर राजकुमार राव ने भी कमेंट करते हुए ये कूल है दोस्तों लिखा है. वहीं पवन सिंह के फैंस ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए पवन सिंह को यूनिवर्सल स्टार बताया है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!