Pawan Singh Song: पवन सिंह के इस हरकत नाराज हुई पत्नी, बोले- `राजाजी के दिलवा` टूट जाई
Bhojpuri Song, Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार माने पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपनी बेहतरीन गायिकी और दमदार अभिनय के दम पर करोड़ों की संख्या में फैंस बना रखे हैं. फैंस उनके गानों पर झूमने और डांस करने को मजबूर हो जाते हैं.
पटना: Bhojpuri Song, Pawan Singh: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार माने पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपनी बेहतरीन गायिकी और दमदार अभिनय के दम पर करोड़ों की संख्या में फैंस बना रखे हैं. फैंस उनके गानों पर झूमने और डांस करने को मजबूर हो जाते हैं. उनका कोई भी गाना रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब ते ट्रेंडिंग लिस्ट में शामिल हो जाता है. फैंस को पवन सिंह के गाने और फिल्मों का काफी बेसब्री से इंतजार रहता है. इसी बीच अब पवन सिंह ने अपना नया वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri New Video Song) 'राजाजी के दिलवा' (Rajaji Ke Dilwa) रिलीज किया है. फैंस को पवन सिंह का नया गाना ' राजाजी के दिलवा' भोजपुरी फैंस को खूब पसंद आ रहा है. रिलीज होने के बाद पावर स्टार के इस गाने को लोग बार-बार सर्च करके देख रहे हैं.
30 मई को हुआ रिलीज
30 मई को रिलीज हुए इस गाने के वीडियो को रिलिज के बाद अब तब 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. पवन सिंह इस गाने को शिवानी सिंह के साथ मिलकर गाया है. इस गाने को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं 43 हजार से ज्यादा लोगों ने इस गाने पर कमेंट किया है. पवन सिंह के नए गाने 'राजाजी के दिलवा' (Rajaji Ke Dilwa) को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.