आनंद मोहन के खेत में मिला पेट्रोल का खदान, गांव जवार में सप्लाई की होने लगी चर्चा!

भोजपुरी सिनेमा जगत आनंद मोहन के बिना अधूरी मानी जाती है. इनके हर एक अंदाज पर फैन्स दिल खोलकर एंजॉय करते हैं. हंसी का डोज लेने के लिए भोजपुरी दर्शक इनकी फिल्मों को देखते हैं. आजकल यह फिल्में बहुत कम कर रहे हैं. आनंद मोहन इन दिनों कॉमेडी वीडियो खूब बना रहे हैं.

शैलेंद्र Jul 12, 2024, 16:21 PM IST
1/7

भोजपुरी सिनेमा जगत आनंद मोहन के बिना अधूरी मानी जाती है. इनके हर एक अंदाज पर फैन्स दिल खोलकर एंजॉय करते हैं. हंसी का डोज लेने के लिए भोजपुरी दर्शक इनकी फिल्मों को देखते हैं. आजकल यह फिल्में बहुत कम कर रहे हैं. आनंद मोहन इन दिनों कॉमेडी वीडियो खूब बना रहे हैं. 

2/7

आनंद मोहन कॉमेडी किंग

फैन्स को इनका ये अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है, क्योंकि आनंद मोहन को कॉमेडी किंग कहा जाता है. अब इनका एक वीडियो इन दिनों खूब चर्चा में है. आइए पेट्रोल के खदान के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

3/7

आनंद मोहन ऑफिसियल यूट्यूब चैनल

दरअसल, 28 नवंबर, 2023 को आनंद मोहन ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है. इस वीडियो में आनंद मोहन एक खेत में किसी से फोन पर बात करते हुए दिखाई देते हैं. वह कुछ कह रहे होते हैं. 

4/7

खेत में लगे ट्यूबल के पास आते हैं आनंद मोहन

इस बीच आनंद मोहन खेत में लगे ट्यूबल के पास आते हैं और उसकी निगरानी करते हैं. वह बोरिंग के पास जाकर मिट्टी को सुंघते हैं और कहते है कि ये कोरोसिन जैसा महक रहा है. वह कई बार ऐसा करते दिखाई देते हैं.

5/7

कब किस्मत पलट जाए कोई नहीं जानता

इस बीच आनंद मोहन के खेत में बीआईबी बिजेंद्र आते हैं. दोनों के बीच बातचीत शुरू होती है. बातचीत के दौरान आनंद मोहन बताते है कि कब किस्मत पलट जाए कोई नहीं जानता है. इस पर बीआईबी बिजेंद्र कहते हैं कि सही कह रहे हैं. 

6/7

आनंद मोहन दिखाते हैं पानी वाला बोरिंग

इसके बाद आनंद मोहन बीआईबी बिजेंद्र से पूछते कहां जा रहे हो, इस पर कहते है पांच लीटर तेल लेने., फिर आनंद मोहन पानी वाला बोरिंग से उनके दिखाते हैं और सुंघाते हैं.

7/7

आनंद मोहन और बीआईबी बिजेंद्र के बीच बहस

आनंद मोहन और बीआईबी बिजेंद्र के बीच इस पर खूब बहस होती है. इसके बाद आनंद मोहन पैर से चप्पल निकाल कर बीआईबी बिजेंद्र को दौड़ा लेते हैं. इसके बाद  भोजपुरी वीडियो कॉमेडी यही पर खत्म हो जाता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link