आनंद मोहन बन गए भिखारी, फिर भी दिखा रहे दादागिरी! देखिए तस्वीरें

Anand Mohan Bhojpuri Comedy: आनंद मोहन भिखारी बने हैं? अरे! आप अगर समझ गए तो ठीक है, नहीं समझ पाए कि कौन से आनंद मोहन तो दिमाग पर ज्यादा जोर देने की जररुत नहीं है. हम आपको सबकुछ इस स्टोरी में बना देंगे.

शैलेंद्र Jan 28, 2025, 13:55 PM IST
1/8

आनंद मोहन का एक वीडियो यूट्यूब पर भयंकर तरीके से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आनंद मोहन भिखारी बने हुए दिखाई दे रहे हैं. अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि कौन से आनंद मोहन भिखारी बने हैं? अरे! आप अगर समझ गए तो ठीक है, नहीं समझ पाए कि कौन से आनंद मोहन तो दिमाग पर ज्यादा जोर देने की जररुत नहीं है. हम आपको सबकुछ इस स्टोरी में बना देंगे. बस आपको लास्ट तक बना रहना है और सारी जानकारी मिल जाएगी.

2/8

दरअसल, सबसे पहले यूट्यूब पर जो वीडियो वायरल रहा है. उसमें देखा जा सकता है कि ढेला ढकेलू ढोलक के साथ बैठे हुए हैं. हाथ पैर और सिर में पट्टी बंधी हुई है. ढोलक बजाकर वह भीख मांगते दिखाई देते हैं. इस बीच एक महिला रास्ते से जाती हुई दिखाई देती और उससे भीख मांगते हैं.

3/8

वीडियो में देखा जा सकता है कि ढेला ढकेलू महिला से एक हजार रुपए की भीख मांगते हैं. महिला पूछती है कि पैसा तो नहीं है. क्या ऑनलाइन पैसा लेते हैं? इस पर ढेला ढकेलू कहते हैं कि ऑनलाइन पेमेंट कर दीजिए. 

4/8

ढेला ढकेलू अपना मोबाइल फोन निकालते हैं और ऑनलाइन भीख लेते हैं. महिला के मोबाइल फोन से खुद के फोन में 10 रुपए के बजाय 1000 हजार रुपए भेज लेते हैं. महिला गुस्सा हो जाती है और वहां से चली जाती है. 

5/8

इसके बाद एक युवक आता है और भीख को लेकर बहस हो जाती है. ढेला ढकेलू इस दौरान युवक की पिटाई करते हैं और कहते हैं कितना है पैसा है. वह कहता है 10 रुपया. फिर कहते हैं कि गरीब भीखारी समझे हो क्या. कम से कम 100 रुपए तो भीखारी की कोई इज्जत होती है.

6/8

इस दौरान आनंद मोहन भी आंखों पर चश्मा लगाकर गाना गाते हुए आते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि आनंद मोहन पूरी तरह से भीखारी की वेशभूषा में दिखाई देते हैं. फिर दोनों ढेला ढकेलू और आनंद मोहन के बीच भीख मांगने को लेकर बहस हो जाती है. 

7/8

दरअसल, यह वीडियो भोजपुरी के स्टार कॉमेडियन आनंद मोहन का है. आनंद मोहन का यह बहुत ही शानदार कॉमेडी वीडियो है. इस वीडियो में ढेला ढकेलू और फेकू बाबा की जोड़ी भीखारी वाली लोगों को खूब हंसा रही है.

8/8

आपको यह भोजपुरी कॉमेडी वीडियो एबीसी कॉमेडी यूट्यूब चैनल पर देखने को मिल जाएगा. 26 जनवरी, 2025 दिन रविवार को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. आप यह कॉमेडी वीडियो देखिए और आनंद लीजिए.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link