`गिर गईल नथिया बरातिया में` माही श्रीवास्तव ने गर्दा उड़ा दिया, एक क्लिक में आप भी देख लीजिए
भोजपुरी लोकगीत `गिर गईल नथिया बरतिया में` शादी-विवाह में दुल्हन की सखियों की तरफ से डांस, मस्ती और शरारत पर बना हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो को मस्ती भरे अंदाज में गोल्डी यादव ने गाया है. भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इस म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं.
माही श्रीवास्ताव भोजपुरी सिनेमा जगत की बड़ी एक्ट्रेस में शुमार हैं. इनके लाखों चाहने वाले हैं. भोजपुरी एक्ट्रेस बड़े-बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हैं. इनके म्यूजिक वीडियो और फिल्मों का फैन्स इंतजार करते हैं.
यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा रहा है गाना
भोजपुरी सॉन्ग 'गिर गईल नथिया बरतिया में' यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा रहा है. गोल्डी की आवाज और माही का डांस दोनों ही दर्शकों के दिल जीत रहे हैं.
भोजपुरी लोकगीत गिर गईल नथिया बरतिया में
भोजपुरी लोकगीत 'गिर गईल नथिया बरतिया में' शादी-विवाह में दुल्हन की सखियों की तरफ से डांस, मस्ती और शरारत पर बना हुआ है. इस म्यूजिक वीडियो को मस्ती भरे अंदाज में गोल्डी यादव ने गाया है.
माही श्रीवास्तव इस म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही
भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव इस म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर 16 जुलाई, 2024 दिन मंगवार को रिलीज किया गया है.
यह भोजपुरी गाना बहुत ही कमाल का
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'गिर गईल नथिया बरातिया में' के पोड्यूसर रत्नाकर कुमार हैं. यह गाना वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत है. यह भोजपुरी गाना बहुत ही कमाल का है. इसे एक बार सुनने के बाद बार-बार सुनने का मन करता है.
इस म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'गिर गईल नथिया बरातिया में' को रोहन हलचल ने लिखा है. जबकि म्यूजिक विकास ने दिया हैं. इस म्यूजिक वीडियो डायरेक्टर सुनील बाबा हैं.
कोरियोग्राफर योगेश मोरया- रॉबर्ट
वहीं, भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'गिर गईल नथिया बरातिया में' कोरियोग्राफर योगेश मोरया- रॉबर्ट, डीओपी गौरव राय- रंजन हैं. जबकि, कॉस्ट्यूम डिजाइनर बादशाह खान, एडिटर आलोक गुप्ता हैं.
वीडियो का प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया
भोजपुरी म्यूजिक वीडियो 'गिर गईल नथिया बरातिया में' का प्रोडक्शन पंकज सोनी ने किया है. इस गाने का ऑल राइट वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के पास है.