कहां खो गई खेसारी लाल यादव की हीरोइन स्वीटी छाबड़ा, अब क्यों फिल्में में नहीं आती नजर?

भोजपुरी फिल्म होगी प्यार की जीत से लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वीटी छबड़ा अचानक फिल्मों से गायब हो गई. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी को भोजपुरी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. खेसारी और स्वीटी छाबड़ा की जोड़ी कमाल की थी.

शैलेंद्र Jul 11, 2024, 13:21 PM IST
1/8

स्वीटी छबड़ा अचानक फिल्मों से गायब हो गई

भोजपुरी फिल्म होगी प्यार की जीत से लोगों के दिलों पर राज करने वाली स्वीटी छबड़ा अचानक फिल्मों से गायब हो गई. इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ उनकी जोड़ी को भोजपुरी दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

2/8

अब भोजपुरी फिल्मों में नहीं दिखाई दे रही

खेसारी और स्वीटी छाबड़ा की जोड़ी कमाल की थी. हालांकि, वह अब भोजपुरी फिल्मों में नहीं दिखाई दे रही हैं. इसके पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन वह सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. 

3/8

हिंदी फिल्म में नजर आने वाली हैं!

स्वीटी छबड़ा ने जल्द ही हिंदी फिल्म में नजर आने वाली हैं. मीडिया रिपोर्ट में चल रहा है. हालांकि, एक्ट्रेस की तरफ से अभी ये साफ नहीं किया गया है कि वह किस फिल्म में नजर आने वाली हैं. 

4/8

ग्लैमरस अदाओं के लिए जानी जाती हैं एक्ट्रेस

भोजपुरी एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा अपनी ग्लैमरस अदाओं के लिए जानी जाती हैं. वह खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट इंस्टाग्राम पर करती रहती हैं. स्वीटी छाबड़ा के फॉलोअर्स को उनका हर अंदाज पसंद आता है.

5/8

रवि किशन और स्वीटी छाबड़ा की हिट थी जोड़ी

दरअसल, स्वीटी छाबड़ा भोजपुरी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत रवि किशन की फिल्म दुल्हिन अइसन चाही से किया था. इस फिल्म में रवि किशन और स्वीटी छाबड़ा की काफी पसंद किया गया था. फिल्म में दोनों स्टार्स के बीच खूब कैमिस्ट्री देखी गई थी.

6/8

कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं स्वीटी छाबड़ा

स्वीटी छाबड़ा भोजपुरी में कई सुपरहिट फिल्में कर चुकी हैं. जैसे- गवनवा लेजा राजा जी, लागल रहा ए राजा जी, दुलहन अइसन चाही, दाग, रणभूमि और सौगंध में काम किया है. 

7/8

बॉलीवुड फिल्म में काम कर चुकी हैं स्वीटी

बता दें कि एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा बॉलीवुड फिल्म में काम कर चुकी हैं. स्वीटी छाबड़ा बॉलीवुड फिल्म फनटूस...फूड्स इन द टेंथ सेंचुरी में काम कर चुकी थी. इस फिल्म में स्वीटी छाबड़ा ने मेन किरदार निभाया था.

8/8

स्वीटी छाबड़ा आखिरी बार फिल्म में कब काम किया?

ध्यान रहे कि एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा आखिरी बार भोजपुरी एक्टर और सिंगर गुंजन सिंह के साथ पिस्टल 9एमएम में नजर आई थीं. इस फिल्म के पहले एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा ने खेसारी लाल यादव की फिल्म होगी प्यार की जीत में काम किया था.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link