Bhojpuri Actress Akanksha Puri: कौन है वायरल एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी? इन दिनों सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ हो रही वायरल
Bhojpuri Actress Akanksha Puri: आकांक्षा पुरी एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल है, जो टीवी और फिल्म दोनों में ही काम करती है. इनका जन्म 26 जुलाई, 1988 को इंदौर, मध्य प्रदेश में हुआ था. आकांक्षा ने हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में आकांक्षा पुरी भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के साथ एक रोमांटिक गाना `लटक जईबा` में दिखी, इस गाने में दोनों के बीच नजदीकियां दिखाई गई है. जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल होने के साथ विवादों में रहा. कुछ फैंस ने दोनों की केमिस्ट्री को पसंद किया, प्यार दिखाया, तो बहुतों ने दोनों को ट्रोल भी किया और वीडियो को अश्लील बताया.
चुम्मा-चुम्मा
आकांक्षा पुरी ने भोजपुरी फिल्मों और गानों में खेसारी लाल यादव के साथ काम किया है. आकांक्षा पुरी का एक गाना खेसारी लाल यादव के साथ यूट्यूब पर रिलीज हुआ, जो कि 'राजाराम' मूवी का पहला गाना 'चुम्मा-चुम्मा' है.
तुझे ना देखूं तो चैन
आकांक्षा पुरी ने खेसारी लाल यादव के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के साथ भी काम किया है. आकांक्षा पुरी ने पवन सिंह के साथ म्यूजिक वीडियो 'तुझे ना देखूं तो चैन' में काम किया है.
अग्नि परीक्षा
आकांक्षा पुरी भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचाने के लिए अब पूरी तरह से तैयार हैं. ये खेसारी लाल यादव की अपकमिंग फिल्म 'अग्नि परीक्षा' में नजर आएंगी.
कैलेंडर गर्ल्स
आकांक्षा पुरी ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री से अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में आई मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल्स' से हिन्दी फिल्मों में डेब्यू किया था. अभिनेत्री को उनके टीवी शो 'विघ्नहर्ता गणेश' में पार्वती के किरदार के लिए जाना जाता है.
स्वयंवर-मीका दी वोह्टी
आकांक्षा ने साल 2022 में स्टार भारत पर आने वाले शो 'स्वयंवर-मीका दी वोह्टी' में भाग लिया था और इस शो की विनर भी बनी थी. आकांक्षा पुरी रियलिटी टीवी शो बिग बॉस ओटीटी 2 में भी हिस्सा ले चुकी हैं.