खेसारी लाल यादव ने आखिर क्यों तोड़ा `पलंग सागवान के?` जानिए आम्रपाली दुबे से कनेक्शन

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे सितारे हैं, जिनकी एक्टिंग और सिंगिंग बेमिसाल है. चाहे उनकी कॉमिक टाइमिंग हो, एक्शन सीन हो या मेलोडी से भरे गाने- हर चीज में वो परफेक्ट हैं. उनके मल्टी टैलेंटेड अंदाज के लिए फैंस उन्हें दिल से प्यार करते हैं.

शैलेंद्र Nov 22, 2024, 09:04 AM IST
1/8

खेसारी लाल यादव एक्टिंग और सिंगिंग बेमिसाल

खेसारी लाल यादव भोजपुरी इंडस्ट्री के ऐसे सितारे हैं, जिनकी एक्टिंग और सिंगिंग बेमिसाल है. चाहे उनकी कॉमिक टाइमिंग हो, एक्शन सीन हो या मेलोडी से भरे गाने- हर चीज में वो परफेक्ट हैं. उनके मल्टी टैलेंटेड अंदाज के लिए फैंस उन्हें दिल से प्यार करते हैं.

2/8

पलंग सागवान के गाना

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे का एक शानदार रोमांटिक गान ने यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक तहलका मचा दिया है. आम्रपाली दुबे और खेसारी लाल का 'पलंग सागवान के' गाना (Bhojpuri Song Palang Sagwan Ke) यूट्यूब पर बहुत देखा जा रहा है.

3/8

हर फिल्म और गाने में उनकी केमिस्ट्री देखने लायक

खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे (Khesari Lal Yadav and Amrapali Dubey) की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की सबसे हिट जोड़ियों में से एक है. हर फिल्म और गाने में उनकी केमिस्ट्री देखने लायक होती है. 

4/8

खेसारी और आम्रपाली ने साथ में कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं

ऐसा ही एक गाना है फिल्म 'डोली सजाके रखना' का 'पलंग सागवान के' (Palang Sagwan Ke) खास तौर पर साड़ी में आम्रपाली का डांस और खेसारी का रोमांटिक अंदाज इसे और भी पॉपुलर बना रहा है. खेसारी और आम्रपाली ने साथ में कई हिट फिल्में और गाने दिए हैं.

5/8

फैन्स के बीच इतनी पॉपुलर

इनकी जोड़ी (Khesari Lal Yadav and Amrapali Dubey) फैन्स के बीच इतनी पॉपुलर है कि जब भी कोई नया गाना रिलीज होता है तो तुरंत वायरल हो जाता है. 'पलंग सागवान के' गाने में इन दोनों के एक्सप्रेशन और केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है.

6/8

खेसारी और आम्रपाली की एक्टिंग

गाने (Palang Sagwan Ke) की सफलता के पीछे की वजह इस गाने को सुपरहिट बनाने में सिर्फ खेसारी और आम्रपाली (Khesari Lal Yadav and Amrapali Dubey) की एक्टिंग का ही योगदान नहीं है बल्कि इसके शानदार बोल और म्यूजिक का भी बड़ा हाथ है. 

7/8

एनर्जेटिक और कनेक्टिंग म्यूजिक

सुमित सिंह चंद्रवंशी ने इस गाने (Bhojpuri Song Palang Sagwan Ke) के बोल इतने शानदार तरीके से लिखे हैं कि हर कोई इसे गुनगुनाने पर मजबूर हो जाता है. वहीं, छोटे बाबा का म्यूजिक गाने को और भी एनर्जेटिक और कनेक्टिंग बनाता है. 

8/8

खेसारी और आम्रपाली की जोड़ी की तारीफ

'पलंग सागवान के' गाना को SRK म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. फैन्स इस गाने को खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं, जिसकी वजह से यह तेजी से वायरल हो रहा है. कमेंट सेक्शन में लोग खेसारी और आम्रपाली (Khesari Lal Yadav and Amrapali Dubey) की जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link