खेसारी लाल यादव ने किसका कर दिया `कमर डैमेज`? सबकुछ बता रही ये तस्वीरें

खेसारी लाल यादव इन दिनों पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह लगातार म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं. इस बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में एक चर्चा होने लगी कि उन्होंने किसी का कमर डैमज कर दिया.

शैलेंद्र Aug 22, 2024, 11:35 AM IST
1/8

पूरे फॉर्म में खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल यादव इन दिनों पूरे फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वह लगातार म्यूजिक वीडियो रिलीज कर रहे हैं. इस बीच भोजपुरी इंडस्ट्री में एक चर्चा होने लगी कि उन्होंने किसी का कमर डैमज कर दिया.

2/8

मामला समझिए

अब हर कोई ये जानने के लिए परेशान दिखाई दे रहा है कि आखिर किसकी कमर डैमेज खेसारी लाल यादव ने किया है. चलिए सारा मामला यहां समझ लेते हैं.

3/8

नया भोजपुरी गाना रिलीज

भोजपुरी सिनेमा जगत के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का एक नया भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है. इस गाने को देखने के बाद फैन्स की खूशी का ठिकना नहीं है. वह अपने चहते स्टार की खूब तारीफ कर रहे हैं.

4/8

नया म्यूजिक वीडियो कमर डैमेज

दरअसल, खेसारी लाल यादव का नया म्यूजिक वीडियो कमर डैमेज रिलीज हुआ है. इसी गाने के टाइटल को देखकर लोग कह रहे हैं कि खेसारी लाल यादव ने किसी की कमर को डैमेज कर दिया.

5/8

खेसारी लाल यादव ने किसी की कमर को डैमेज नहीं किया

हालांकि, ऐसा कुछ नहीं है. खेसारी लाल यादव ने किसी की कमर को डैमेज नहीं किया है. उन्होंने अपने गाने के जरिए लोगों का मनोरंजन करने की कोशिश की है. कमर डैमेज गाने में वह इसकी बात कर रहे हैं.

6/8

खेसारी लाल यादव ने खुद गाया ये गाना

भोजपुरी गाना कमर डैमेज को खेसारी लाल यादव ने खुद गाया है. साथ ही उन्होंने इसके वीडियो में एक्टिंग भी है. उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने काम किया है.

7/8

खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी की जोड़ी

कमर डैमेज म्यूजिक वीडियो में खेसारी लाल यादव और नीलम गिरी की जोड़ी ने कहर बरपा दिया है. हर तरफ इनके डांस की चर्चा हो रही है. तभी तो कहा जा रहा है कि खेसारी ने कमर डैमेज कर दिया.

8/8

प्रियांशु सिंह ने म्यूजिक दिया

यह भोजपुरी म्यूजिक वीडियो आराध्या फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर 22 अगस्त, 2024 दिन बुधवार को रिलीज किया गया है. इस गाने के लिरिक्स कुन्दन प्रीत ने लिखे है. जबाकि प्रियांशु सिंह ने म्यूजिक दिया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link