`गाल छू के गोद लागे देवरा`, होली के पहले नीलकमल सिंह का फगुआ वाला फील!
फाल्गुन का महीना आते ही रंग-गुलाल और उमंग का दौर शुरू हो जाता है. वहीं, जब बात होली की आती है तो भोजपुरी गानों की मस्ती ही अलग होती है.
गाल छू के गोड़ लागे देवर
इस बार भोजपुरी सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) अपने फैन्स के लिए एक खास होली सॉन्ग लेकर आए हैं, जिसका नाम है 'गाल छू के गोड़ लागे देवर'.
रंग-गुलाल और उमंग का दौर
फाल्गुन का महीना आते ही रंग-गुलाल और उमंग का दौर शुरू हो जाता है. वहीं, जब बात होली की आती है तो भोजपुरी गानों की मस्ती ही अलग होती है.
इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है
यह गाना (Gaal Chhoo Ke God Lage Devra) अपने बोल और इसके म्यूज़िक और वीडियो को पसंद करने की वजह से काफ़ी लोकप्रिय हुआ. गाने के लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं, जिन्होंने इसे होली के मौके के लिए बिल्कुल सही लिखा है. इसका संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है, जिन्होंने गाने को और भी मजेदार बना दिया है.
रोमांस और डांस वीडियो को और भी मनोरंजक
इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी आकर्षक है. इसमें सृष्टि उत्तराखंडी नीलकमल सिंह के साथ नजर आ रही हैं. दोनों का रोमांस और डांस वीडियो को और भी मनोरंजक बनाता है.
म्यूजिक और वीडियो की वजह से भी खास बन गया
भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक को होली के दौरान ऐसे गाने काफी पसंद आते हैं. नीलकमल सिंह का यह गाना न केवल अपने बोलों की वजह से बल्कि अपने म्यूजिक और वीडियो की वजह से भी खास बन गया है.