Pawan Singh: पत्नी को याद कर रोने लगे पवन सिंह, भर आई सबकी आंखें, देखिए तस्वीरें
पवन सिंह एक ऐसा नाम है, जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. भोजपुरी सिनेमा की दुनिया से लेकर राजनीति तक, पावर स्टार ने अपने नाम को फैंस के दिलों में बसा लिया है. अपने हर भोजपुरी हिट गाने के साथ पवन सिंह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते रहते हैं.
पवन सिंह का जन्मदिन
पवन सिंह एक ऐसा नाम है, जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. भोजपुरी सिनेमा की दुनिया से लेकर राजनीति तक, पावर स्टार ने अपने नाम को फैंस के दिलों में बसा लिया है. अपने हर भोजपुरी हिट गाने के साथ पवन सिंह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते रहते हैं. 5 जनवरी, 2025 दिन रविवार को भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का 39वां जन्मदिन था.
पवन सिंह ने लखनऊ में मनाया जन्मदिन
पवन सिंह इस बार अपना जन्मदिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में मनाया. इस दौरान वहां पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और बीजेपी के पूर्व सांसद बृज भूषण शरण सिंह भी पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर पहुंचे थे.
पहली पत्नी नीलम सिंह के माता-पिता भी पहुंचे
भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के जन्मदिन के मौके पर उनकी पहली पत्नी नीलम सिंह के माता-पिता भी पहुंचे थे. इस दौरान पवन सिंह ने उनको मंच पर बुलाया और कहा कि मेरे सास-ससुर कहां है.
पूरा माहौल इमोशनल हो गया
मंच पर जब पवन सिंह के सास-ससुर पहुंचे तो पूरा माहौल इमोशनल हो गया, क्योंकि पवन सिंह ने सास-ससुर का पैर छूने के बाद रोने लगे. इसके बाद वहां का माहौल गमगीन हो गया.
पवन सिंह को मनोज तिवारी ने चुप कराया
इस दौरान पवन सिंह मां भी रोने लगी. साथ पवन सिंह के सास-ससुर भी रोने लगे. पवन सिंह को भोजपुरी सुरस्टार और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने चुप कराया और आंसू पोंछा.
पवन सिंह की पहली पत्नी नीलम सिंह
बता दें कि पवन सिंह की साल 2014 में एक निजी समारोह में नीलम सिंह से शादी की हुई थी, लेकिन शादी के कुछ महीने बाद नीलम सिंह की मौत हो गई. नीलम सिंह ने 8 मार्च 2015 को अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी. इसके बाद साल 2018 में पवन सिंह ने बलिया में एक निजी समारोह में ज्योति सिंह से शादी की, जिनसे कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है.