प्रदीप पांडे चिंटू और संचिता बनर्जी के बीच पक रही प्यार की खिचड़ी? वीडियो सबूत है!
Pradeep Pandey Chintu: भोजपुरी फिल्मों के मशहूर स्टार प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. प्रदीप पांडे ने भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं.
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री की एक अलग ही पहचान है. आपको भोजपुरी गाने करीब-करीब हर जगह सुनने को मिल जाएंगे. इस इंडस्ट्री के गाने और फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं. हां, आप भोजपुरी मतलब ज्यादातर पवन सिंह और खेसारी लाल यादव और निरहुआ को समझते हैं! लेकिन एक ऐसा भोजपुरी स्टार हैं, जो अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में अलग ही मुकाम बनाया हुआ है. वहीं, अब इस स्टार के बारे में चर्चा हो रही है कि भोजपुरी एक्ट्रेस संचिता बनर्जी से इनकी कुछ खिचड़ी पक रही है? आइए इस ऑर्टिकल में जानने की कोशिश करते हैं.
भोजपुरी फिल्मों के स्टार प्रदीप पांडे उर्फ चिंटू को कौन नहीं जानता है. भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के लिए प्रदीप पांडे ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. इस बीच प्रदीप पांडे का एक भोजपुरी गाना संचिता बनर्जी के साथ यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है. लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं. प्रदीप पांडे और संचिता बनर्जी ने गाना वीडियो ओढ़निया पीला पीला में साथ काम किया है.
भोजपुरी फिल्म माई बाबूजी के आशीर्वाद का यह म्यूजिक वीडियो है. इस गाने को बॉलीवुड सिंगर स्वाति शर्मा और पवन परदेसी ने गाया है. वहीं, ओढ़निया पीला पीला के बोल राजकुमार आर. पांडे, आजाद सिंह, संतोष पुरी और जाहिद अख्तर ने लिखे हैं. म्यूजिक मधुकर आनंद ने दिया है.
फिल्म माई बाबूजी के आशीर्वाद एक पारिवारिक माहौल की कहानी वाली मूवी है. प्रदीप पांडे चिंटू की यह फिल्म माता-पिता और बेटों के बीच के मार्मिक रिश्ते को दिखाती है. इस फिल्म के निर्माता रफीक लतीफ शेख और प्रदीप सिंह हैं. प्रतीक सिंह निर्देशक हैं. फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है.
यह भी पढ़ें:पवन सिंह से नाराज हुईं प्रीति मौर्या! पावरस्टार बोले- 'लुंगिये बिछाई दिहीं का'
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर गाना वीडियो ओढ़निया पीला पीला अपलोड किया है. 2 अगस्त, 2021 को इस भोजपुरी म्यूजिक वीडियो को यूट्यब पर अपलोड किया गया है.
यह भी पढ़ें:पवन सिंह-खेसारी से भी अमीर हैं भोजपुरी की ये एक्ट्रेस! दोनों से रहा है करीबी रिश्ता
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!