Shubhi Sharma and Ritesh Pandey: भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का एक पुराना गाना इन दिनों यूट्यूब पर गदर मचाए रखा है. रितेश पांडे का मेरी जलती जवानी मांगे पानी गाना बहुत ही प्यारा है. भोजपुरी फिल्म जिंदा दिल का ये गाना दर्शकों की तरफ से फिर से सर्च किया जा रहा है. ये गाना रितेश पांडे और शुभी शर्मा पर फिल्माया गया है. इस गाने में शुभी शर्मा की परफॉर्मेंस आपका मन मोह लेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेरी जलती जवानी मांगे पानी गाने में रितेश और शुभी के बीच जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है. शुभी शर्मा की परफॉर्मेंस ने भी काफी लोगों का मन मोह लिया है. ऐसे में शुभी शर्मा और रितेश पांडे का ये गाना काफी तेजी से वायरल होता नजर आ रहा है. 


रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज दी


भोजपुरी का गाना मेरी जलती जवानी मांगे पानी का यूट्यूब वीडियो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हो चुका है. इस गाने में रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने अपनी आवाज एक साथ मिलाई है. भोजपुरी फिल्म जिंदा दिल का यह गाना मेरी जलती जवानी मांगे पानी देखने के बाद आपकी सांसें भी तेज होने लगेंगी. 


यह भी पढ़ें:पवन सिंह-खेसारी से भी अमीर हैं भोजपुरी की ये एक्ट्रेस! दोनों से रहा है करीबी रिश्ता


गाने के वीडियो में शुभी शर्मा बेहद हॉट लग रही


इस गाने के बोल एस कुमार ने लिखे हैं, इसका म्यूजिक भी एस कुमार ने ही दिया है. एंटर10 रंगीला भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल ने गाने का वीडियो अपलोड किया है. इस फिल्म में रितेश पांडे, शुभी शर्मा, प्रियंका पंडित ने अहम भूमिका निभाई है. गाने के वीडियो में शुभी शर्मा बेहद हॉट लग रही हैं. शुभी शर्मा ने अपनी दिलकश अदाओं से रितेश पांडे को मदहोश कर दिया है. उन्होंने गाने का वीडियो एक आलीशान बंगले में शूट किया है.


यह भी पढ़ें:निरहुआ को अपनी चोलिया क्यों दिखा रही आम्रपाली? वीडियो ने बढ़ाया यूट्यूब का टेंपरेचर


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!