मोतिहारी: मोतिहारी में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने SSC परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में एक निजी स्कूल के शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने शांतिनिकेतन स्कूल के केंद्राधीक्षक पर एफआईआर और स्कूल को ब्लैक लिस्टेड करने की तैयारी कर दी है. जिले के डीएम का कहना है कि केंद्राधीक्षक को निलम्बित कर दिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला
बता दें कि एसएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक होने को लेकर जांच पड़ताल के दौरान उक्त शिक्षक के खिलाफ कुछ सुराग मिले थे. इस आलोक में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शिक्षक के श्रीकृष्णनगर स्थित आवास पर शुक्रवार की रात छापेमारी कर उसे दबोच लिया है. टीम ने रातभर उससे पूछताछ की है.


सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ प्रश्नपत्र
बता दें कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की परीक्षा फिर चर्चा में है. आयोग की ओर से तृतीय स्नातक स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में हुई. पहली पाली की परीक्षा आरंभ होने के 53 मिनट बाद ही प्रश्नपत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित हो गया. पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न दस बजे से दोपहर 12 बजे तक राज्य के 528 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई.


आयोग जल्द शुरू करेगा आर्थिक अपराध इकाई
बिहार कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा का प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर प्रसारित होने की जांच आर्थिक अपराध इकाई ने शुरू कर दी है. आयोग के अधिकारियों ने ईओयू को प्रश्नपत्र की प्रति समेत सारी जानकारी उपलब्ध करा दी है.


ये भी पढ़िए-  Bihari Girl in Pakistan: पाकिस्तान में भी बिहार की जय-जयकार, इस लड़की ने बताया कैसा है खाना, सभ्यता और रहन-सहन