पटना:Chhath Geet Vral video: बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में अभी छठ पूजा को लेकर धूम देखने को मिल रही है. छठ महापर्व की महिमा ऐसी है कि इसकी धूम सिर्फ देश ही विदेशों में भी देखने को मिलती है. यकीन नहीं होता तो आज आपके लिए हम एक ऐसा ही वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें अमेरिका में रहने वाली क्रिस्टीन पर छठ पर्व का खुमार चढ़ता नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक अमेरिकी महिला को छठ गीत गाते हुए देखा जा सकता है. क्रिस्टीन (Christine Ghezzo) ने वीडियो में जिस तरह से छठ गाना गाया है उसे सुन कर आप भी हैरान हो जाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्लीज मुझे माफ कीजिएगा
क्रिस्टीन ने छठ गाना गाने से पहले इस वीडियो में कहा है कि हैलो दोस्तों मेरा नाम क्रिस्टीन है. मैं अमेरिका के फ्लोरिडा में रहती हूं. मेरा एक दोस्त है जो बिहार से बिलॉन्ग करता है उसने मुझसे छठ गीत सीखने का आग्रह किया था. जिसके बाद मैंने छठ पर्व के लिए स्पेशली ये गाना सीखा, हैप्पी छठ... और हां अगर गाना गाते हुए मुझसे कुछ गलतियां हो जाती हैं तो प्लीज मुझे माफ कीजिएगा... मैंने यह गाना आज ही सीखा है और मैं वादा करती हूं अगले साल तक मैं यह गाना और ऐसे ही कई गाने अच्छी तरह गाने की कोशिश करूंगी.. इसके बाद अपनी वीडियो में क्रिसटीन छठ गाना गाती नजर आती हैं. देखें वीडियो...



वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को धनेश प्रसाद नाम के एक शख्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है. ये गाना साल 2017 में ही शेयर किया गया था. जिसके बाद दर्शकों ने देखते ही देखते इस गाने को वायरल कर दिया. दर्शकों से मिले इस प्यार को देखकर क्रिस्टीन काफी खुश हुईं और ऐसे कई गाने उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर गाकर शेयर किए हैं.


ये भी पढ़ें- Bhojpuri Chhath Geet: Rani Chatterjee हुई छठी मईया की भक्ति में लीन, फैंस को दिया ये चैलेंज