पटनाः राजधानी पटना के निकट बिहटा के सिकंदरपुर स्थित ईएसआईसी अस्पताल का उद्घाटन केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने किया. उनके साथ बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद थे. उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह और रामकृपाल यादव भी शामिल हुए थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने फीता काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद संतोष गंगवार ने बताया कि पटना के फुलवारीशरीफ में भी जल्द ही 50 बेड का ईएसआईसी अस्पताल खोला जाएगा. सुशील मोदी ने इस मौके पर कहा कि बिहटा जल्द ही पटना का गुड़गांव बन जाएगा.


वहीं, आरजेडी के नेता और विधायक भाई वीरेंद्र भी मौजूद थे. लेकिन उद्घाटन समारोह में वह हंगामा करते नजर आए. उन्होंने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर नाराज दिखे. उन्होंने कहा कि बोर्ड पर विधायक का नाम होना अपमान है. बाद में सुशील मोदी ने उन्हें समझाकर मंच पर चढ़ाया.


उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने बताया कि बिहटा में नवनिर्मित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अस्पताल के उद्घाटन से बीमित 3 लाख कर्मियों के 12 लाख आश्रितों के अलावा पटना जिले के गैरबीमित सामान्य लोगों को भी चिकित्सीय और इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध होगी.


सुशील मोदी ने बताया कि 300 बेड के अस्पताल की शुरुआत के बाद यहां मेडिकल कॉलेज की मान्यता की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जिसके बाद यहां चिकित्सा की पढ़ाई भी हो सकेगी. कॉलेज के लिए भवन बन कर लगभग तैयार हो चुका है.


ईएसआईसी की क्षेत्रीय परिषद ने भागलपुर और मुजफ्फरपुर में 100-100 बेड के दो अस्पताल बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए राज्य सरकार ने मुजफ्फरपुर में 2 एकड़ जमीन उपलब्ध करा दी है.